Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
man Awesome dance on Madhuri dixit song Sare ladko ki kardo shadi video viral social media
{"_id":"638216334b90db25884db8aa","slug":"man-awesome-dance-on-madhuri-dixit-song-sare-ladko-ki-kardo-shadi-video-viral-social-media","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर शख्स ने मटक-मटक कर किया धांसू डांस, वीडियो देख आपको भी आ जाएगा मजा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर शख्स ने मटक-मटक कर किया धांसू डांस, वीडियो देख आपको भी आ जाएगा मजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 26 Nov 2022 08:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक लड़का माधुरी दीक्षित के फेमस गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है। शादी समारोह के दौरान शख्स खूब एंजॉय करते हुए इस गाने पर डांस कर रहा है।
बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने एक से एक हिट फिल्म दी है और उनके गाने भी फैंस को खूब पसंद आते हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित का डांस हर किसी का दिल जीत लेता है। लेकिन अब माधुरी दीक्षित के गाने पर उनके एक फैन ने जबरदस्त डांस किया है। मजेदार बात यह है कि इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हर कोई डांस कर रहे व्यक्ति के लटके झटके देख हैरान है।
दरअसल, यह वीडियो एस शादी समारोह का है, जिसमें एक आदमी माधुरी दीक्षित के फेमस गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है। शादी समारोह के दौरान शख्स खूब एंजॉय करते हुए इस गाने पर डांस कर रहा है। आदमी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर 29 सेकेंड के इस डांस वीडियो ने तहलका मचा दिया है।
इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर लगभग 15,000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है। 'सारे लड़कों की कर दो शादी' सॉन्ग पर शख्स ने माधुरी जैसे एक्प्रेशन देते हुए मटक-मटक कर डांस किया है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि शख्स के डांस को देखने के लिए स्टेज के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 'जिन्दगी गुलजार है' नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस डांस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी डांस परफॉर्मेंस देख जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह! शानदार" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया" "वाह! क्या डांस है।"
बता दें कि 'सारे लड़कों की कर दो शादी' फिल्म दीवाना मुझ सा नहीं का है। यह फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी, जिसमें माधुरी दीक्षित और आमिर खान की जोड़ी नजर आई। फिल्म फिल्म के बीच हिट रही थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।