बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी अदाकारी का दम दिखाने एक बार फिर लौट रही हैं। इस साल पहले ही तापसी पन्नू की दो फिल्में 'शब्बाश मिट्ठू' और 'दोबारा' रिलीज हो चुकी हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थीं। इनके बाद अब अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'ब्लर' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाने आने वाली हैं। पिछले दिनों मोशन पोस्टर साझा करने के बाद आज अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'ब्लर' का टीजर रिलीज कर दिया है।
तापसी पन्नू जल्द ही 'ब्लर' नाम की एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जी 5' पर रिलीज हो रही है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एलान करने के बाद अब अभिनेत्री ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जी स्टूडियोज और आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'ब्लर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Photos Of The Day: ब्लू ड्रेस में सोनम कपूर ने ढाया कहर और डेजी शाह का एथनिक लुक, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट
टीजर की शुरुआत गायत्री से होती है, जो ठीक से देख नहीं पाती है। उसे सब कुछ धुंधला दिख रहा है, लेकिन उसे एहसास होता है कि उनके घर में कोई है। घर में किसी के होने के एहसास के बाद वह उसे पुकारती है, लेकिन कोई भी उनका जवाब नहीं देता है और गाने बजने लगते हैं। टीजर का अंत एक चीख के साथ होता है। तापसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, “खतरे की आहट चारों तरफ है लेकिन क्या गायत्री इसे आते हुए देखेगी? उसकी आंखों से उसकी दुनिया देखने के लिए तैयार हो जाइए।'
Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर शख्स ने मटक-मटक कर किया धांसू डांस, वीडियो देख आपको भी आ जाएगा मजा