{"_id":"638a46ce073cf2733862737e","slug":"pseb-announces-board-exam-dates-check-punjab-board-10th-12th-exam-2023","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PSEB Board Exam: पंजाब बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानें कब से होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम?","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
PSEB Board Exam: पंजाब बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानें कब से होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम?
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 03 Dec 2022 10:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Punjab Board 10th, 12th Exam 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं, 12वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है।
Punjab Board 10th, 12th Exam 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं, 12वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है। बोर्ड जल्द ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की पूरी डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac पर जारी करेगा। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा के साथ, पंजाब बोर्ड ने कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है।
PSEB Board Exam: जानें कब-कौनसी परीक्षा होगी?
PSEB फरवरी-मार्च 2023 में कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, वार्षिक परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की जानी हैं। कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक, कक्षा आठवीं की परीक्षाएं 20 फरवरी, 2023 से 06 मार्च, 2023 तक होनी हैं। वहीं, दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च, 2023 से 18 अप्रैल, 2023 तक जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी, 2023 से 13 अप्रैल, 2023 तक होगी।
PSEB Board Exam: प्रायोगिक परीक्षाओं पर ये है अपडेट
पीएसईबी बोर्ड लिखित परीक्षा आयोजित करने के बाद इन सभी कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करेगा। एनएसक्यूएफ की 10वीं और 12वीं विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं, 12वीं वोकेशनल ग्रुप प्रैक्टिकल और 10वीं प्री-वोकेशनल विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 जनवरी से एक फरवरी के बीच होंगी। बोर्ड कोविड -19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर- 0172-5227333, 5227334 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं या संचालन pseb@gmail.com पर लिख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।