Hindi News
›
Education
›
NTA will declare CUET PG results on 26th September by 4 pm
{"_id":"632fd590d0c70b51bc7f89ae","slug":"nta-will-declare-cuet-pg-results-on-26th-september-by-4-pm","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CUET PG Result: 26 सितंबर को जारी होंगे सीयूईटी पीजी के परिणाम, यूजीसी के अध्यक्ष ने दी जानकारी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CUET PG Result: 26 सितंबर को जारी होंगे सीयूईटी पीजी के परिणाम, यूजीसी के अध्यक्ष ने दी जानकारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 25 Sep 2022 10:23 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CUET PG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर को शाम 4 बजे तक सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करेगी। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
CUET PG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से सीयूईटी-पीजी परिणाम (CUET PG Result 2022) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने खुद ही परिणाम को जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी है। जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित CUET PG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल...
CUET PG Result: कब आएंगे परिणाम?
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 26 सितंबर यानी कल शाम 4 बजे अपने परिणाम देख सकेंगे। CUET PG परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर, 2022 से लेकर 12 सितंबर, 2022 तक किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को 16 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया गया था। उम्मीदवारों को 18 सितंबर, तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए दिया गया था।
CUET PG Result: 24 सितंबर को जारी हुई थी उत्तर कुंजी
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/CUET PG की अंतिम उत्तर कुंजी/ CUET PG Final Answer key को जारी कर दिया था। जिसके बाद से अभ्यर्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब यूजीसी की तरफ से परिणाम की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें। वहीं, अमर उजाला भी आपको परिणाम की हर अपडेट सबसे पहले देता रहेगा।
CUET PG Result: कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं।
यहां दिखाई दे रहे CUET PG के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मंगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।