लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Jaipuria Institute of Management gives new flight to MBA graduates With new age profile 1000 plus placement

न्यू एज प्रोफाइल और 1000+ प्लेसमेंट्स के साथ इस बिजनेस स्कूल ने MBA ग्रेजुएट्स को दी नई उड़ान

Media Solutions Initiative Published by: न्यूज डेस्क Updated Thu, 23 Mar 2023 11:12 PM IST
सार

मैनेजमेंट संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट एक अहम भूमिका प्रदान करता है। न केवल इससे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को नई दिशा मिलती है, यह अपितु संस्थान के कॉर्पोरेट संबंधों को स्थापित और सत्यापित करता है।

Jaipuria Institute of Management gives new flight to MBA graduates With new age profile 1000 plus placement
Jaipuria Institute of Management - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Jaipuria Institute of Management) ने 2023 प्लेसमेंट सीजन में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जिसमें अब तक 930 छात्रों के बैच को 1000 से अधिक जॉब ऑफर मिले हैं। इस उपलब्धि के साथ इस बी-स्कूल ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। बता दें कि इस सीजन में 250 से ज्यादा रिक्रूटर्स ने भाग लिया, जिनमें 110 नए रिक्रूटर्स थे I इसमे से कुछ प्रमुख नाम है - एक्सेंचर, अणानी विल्मर लिमिटेड, आदित्य बिरला कैपिटल, ANZ बैंक, सीपल कॉरपोरेशन, कोलगेट पामोलिव, डाबर, डार्विनबॉक्स, डेलॉइट, डीएसपी म्यूचुअल फंड, इवैल्यूसर्व, एक्साइड, जेनपैक्ट, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, हाफेले इंडिया, HCL टेक्नोलॉजीज, HDFC बैंक, HUL, ICICI बैंक, इंडिका ग्रुप (दुबई), JK टायर, , KMPG, महिंद्रा फाइनेंस, मैरिको, । यही नही ,इस सीजन का मुख्य आकर्षण मल्टीपल जॉब ऑफर में वृद्धि हैं, जिन्हें 100 से अधिक छात्रों ने प्राप्त किया।





जयपुरिया 2023 प्लेसमेंट सीजन में कंसल्टिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर टॉप रिक्रूटर के रूप में उभरा है, जिन्होंने लगभग 50% से अधिक बच्चों को रिक्रूट किया है। समग्र भर्ती में सबसे उल्लेखनीय पहलू यह है कि संस्थान ने 22 लाख का सबसे उच्चतम पैकेज और 12.34 लाख का औसत पैकेज शीर्ष 10% प्लेसमेंट के लिए प्राप्त किया है।"




जयपुरिया कॉरपोरेट्स के लिए ऐसे प्रोफेशनल तैयार कर रहा है जो फाइनेंस, ऑपरेशन, एनालिटिक्स, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स में प्रशिक्षित और स्पेशलाइज्ड हैं। छात्रों में न्यू ऐज के प्रोफाइल्स जैसे बिज़नेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, एनालिटिक्स प्रैक्टिशनर, मशीन लर्निंग, क्लाउड स्पेशलिस्ट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट एडवाइजरी, एनालिस्ट (लॉजिस्टिक्स), स्पेंड एनालिटिक्स, एंटरप्राइज प्लानिंग, ट्रेड फाइनेंसिग और ऑपरेशन्स में प्लेसमेंट्स का ट्रेंड बढ़ा है। यह ट्रेंड संस्थान द्वारा अपने छात्रों को प्रदान किए जाने वाली बेहतरीन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्री एक्सपोजर और एकैडमिक एक्सीलेंस का प्रमाण है। इसके अलावा जयपुरिया की मजबूत इंडस्ट्री पार्टनरशिप ने उभरते डोमेन में आकर्षक करियर के अवसरों के साथ साथ प्लेसमेंट की सफलता में भी योगदान दिया है।

संस्थान की छात्रा मेघा जिनका कोर्स इसी वर्ष पूरा हो रहा है ने अपने accenture मे प्लेसमेंट होने के बारे मे अपने अनुभव साझा किए -

“एक्सेंचर कंपनी में मेरी ड्रीम जॉब लगने के बाद मैं अपनी सफलता का श्रेय इस संस्थान के टीचर्स को देती हूं, जिन्होंने मुझे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से विकसित होने में अपार सहायता प्रदान की। पीयर लर्निंग मॉडल ने भी मेरे एक्सपीरियंस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे मुझे अपने साथियों से इंडस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिली। यह वास्तव में एक अनूठा और नया लर्निंग एक्सपीरियंस था।”

इस प्लेसमेंट सीजन मे jaipuria के छात्रो को ना केवल एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, बैंकिंग फाइनेंस बल्कि HR Transformation , HRBP ,Product Management , ब्रांडिंग, ट्रेड मार्केटिंग की प्रोफाइल में भी जॉब मिली है और इसके लिए कुछ प्रमुख companies है -

एशियन पेंट्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बंधन बैंक, बर्काडिया, बिरला पेंट्स, ब्लू स्टार लिमिटेड, ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, Careers360, कोगोपोर्ट, डार्विनबॉक्स, एक्लेरक्स, इवैल्यूसर्व, पेटीएम, रिलायंस BP मोबिलिटी, एस एंड पी ग्लोबल,हेक्सावेयर, IDBI, टाटा प्ले, IDFC फर्स्ट बैंक, किम्बर्ली क्लार्क, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स, मार्स रिगली और कई अन्य शामिल हैं।
विज्ञापन



"जयपुरिया में एमबीए की पढ़ाई करना एक शानदार अनुभव रहा है। यह बी-स्कूल छात्रों के लिए एक ऐसा माहौल प्रदान करता है जो उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में मदद करता है। यहाँ अध्ययन करना मेरे लिए एक शानदार अवसर था। - शुभंकर PGDM 2021-23 बैच, जिन्हें हाल ही में आदित्य बिड़ला फैशन में प्लेसमेंट मिला।

NIRF रैंकिंग में Jaipuria Noida का रैंक 51वां



Jaipuria Institute के लिए बड़े ही गर्व की बात है की इसके चारो कैंपस ने भारत सरकार द्वारा मानित संस्था NIRF की 2022 की मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट की रैंकिंग में महत्वपूर्ण 51 , 74 ,81 और 100 -125 स्थान प्राप्त किया है। ये रैंकिंग Jaipuria Noida, Jaipuria Lucknow , Jaipuria Jaipur और Jaipuria इंदौर के क्रमानुसार में है।



यह उपलब्धि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा और सीखने के माहौल की असाधारण गुणवत्ता के बारे में बताती है। इसके अलावा, संस्थान ने अपने PGDM प्रोग्राम के लिए NBA मान्यता और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा एमबीए के समकक्ष मान्यता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त, इसके दो कैंपस को NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त है, जबकि जयपुरिया लखनऊ, नोएडा और जयपुर को AICTE द्वारा ग्रेडेड स्वायत्तता से सम्मानित किया गया है, जिससे संस्थान इंडस्ट्री-रेलेवेंट कोर्स, इनोवेशन और रिसर्च सेंटर बनाने में सक्षम हो गया है।



क्या आप MBA करने के बारे में सोच रहे हैं? तो यह आगे कदम बढ़ाने का सही समय है! एक अच्छा निर्णय लेने के लिए सही बी-स्कूल चुनना महत्वपूर्ण है। इसके लिए जयपुरिया आपकी एक पसंद हो सकता है ।यह संस्थान बेहतर PGDM प्रोग्राम प्रदान करता है। और अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed