{"_id":"6076e59e8ebc3e8ccc4c6428","slug":"himachal-pradesh-board-himachal-pradesh-govt-postponed-10th-12th-board-exam","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश : 10वीं 12वीं की बोर्ड और कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं टालने की घोषणा","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
हिमाचल प्रदेश : 10वीं 12वीं की बोर्ड और कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं टालने की घोषणा
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 14 Apr 2021 06:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हिमाचल प्रदेश : 10वीं 12वीं की बोर्ड और कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं टालने की घोषणा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश की ओर से कहा गया कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं और स्नातक स्तरीय परीक्षाओं को 17 मई, 2021 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही 10वीं और 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों में स्नातक स्तर की परीक्षाओं को भी 17 मई, 2021 तक स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर विद्यार्थियों के हित में यह फैसला किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर एक मई को समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा बैठक के बाद राज्य शिक्षा विभाग 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं तथा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को पर आगामी निर्णय किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल, 2021 से शुरू हुई थीं, लेकिन दो दिन बाद ही इन्हें स्थगित कर दिया गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होनी थीं। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से सरकार ने यह फैसला लिया है।
In view of increasing #COVID19 cases in the state, it has been decided to postpone the ClassX, Class XII and Under Graduate examinations to May 17, 2021: Department of Education, Himachal Pradesh
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।