Hindi News
›
Education
›
CUET UG 2023 No Change in Exam Format, Subject Choices of CUET UG Says UGC Chairman M Jagadesh Kumar
{"_id":"63df9875e7480455805aa91c","slug":"cuet-ug-2023-no-change-in-exam-format-subject-choices-of-cuet-ug-says-ugc-chairman-m-jagadesh-kumar-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CUET UG 2023: मई में होगी सीयूईटी, परीक्षा प्रक्रिया में नहीं होगा बदलाव, जल्द जारी होगी अधिसूचना","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CUET UG 2023: मई में होगी सीयूईटी, परीक्षा प्रक्रिया में नहीं होगा बदलाव, जल्द जारी होगी अधिसूचना
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sun, 05 Feb 2023 05:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CUET UG 2023 Common University Entrance Test : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि इस साल सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) आयोजित करने के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा।
Common University Entrance Test
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Common University Entrance Test 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि इस साल सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) आयोजित करने के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा और केंद्रों की संख्या लगभग 450 से बढ़ाकर लगभग 1,000 कर दी जाएगी।
45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली बार आयोजित ऑल इंडिया एग्जाम सीयूईटी - 2022 के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संचालन के दौरान मिली गड़बड़ियों की शिकायतों के साथ में इस वर्ष की परीक्षा में बदलाव किए जाने की चर्चा जोरों पर थी। परीक्षा में बदलाव को लेकर प्रस्ताव पर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की संख्या में कमी और उन शहरों की संख्या की समीक्षा करना जहां परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, विचाराधीन उपायों में से थे। पिछले साल सीयूईटी के दौरान परीक्षा केंद्रों की सूचना में देरी, तकनीकी गड़बड़ियां और प्रश्न-पत्र का धीमी गति से अपलोड कुछ ऐसी समस्याएं थीं।
हालांकि, यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस साल सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। कोई विशेष बदलाव नहीं है। छात्रों के पास विषयों के समान विकल्प होंगे, आगामी वर्ष का प्रारूप समान होगा, और यह कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न भी होंगे। कुमार ने कहा कि पिछले साल सीयूईटी के लिए 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और इसके लिए प्रत्येक दिन लगभग 450 केंद्रों की आवश्यकता थी, इसलिए इस वर्ष हम लगभग 1000 केंद्र तैयार कर रहे हैं।
यूजीसी के चेयरमैन ने कहा कि यह मानते हुए कि अगर आवेदकों की संख्या बढ़ सकती है अगर हमें प्रति दिन लगभग 600 केंद्रों की आवश्यकता होती है तो हमारे पास स्टैंडबाय के रूप में अभी भी अतिरिक्त केंद्र होंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ियां और अन्य समस्याएं जो पिछले साल थीं, कम से कम हो जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि एनटीए के 27 डोमेन-विशिष्ट विषयों और 33 भाषाओं की पेशकश जारी रहेगी, जिनमें से एक उम्मीदवार अधिकतम नौ विषयों का चयन कर सकता है। एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सीयूईटी 2023 का आयोजन 21 से 31 मई के बीच किया जाएगा। एनटीए ने परीक्षा के लिए रिजर्व तिथियां एक से सात जून, 2023 के मध्य तय कर रखें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।