Hindi News
›
Education
›
Children asked a record 20 lakh questions for 'Pariksha Pe Charcha', NCERT is selecting the questions
{"_id":"63d079b32739861ac60d2e85","slug":"children-asked-a-record-20-lakh-questions-for-pariksha-pe-charcha-ncert-is-selecting-the-questions-2023-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए बच्चों ने पूछे रिकॉर्ड 20 लाख सवाल, NCERT कर रही सवालों का चयन","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए बच्चों ने पूछे रिकॉर्ड 20 लाख सवाल, NCERT कर रही सवालों का चयन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 25 Jan 2023 06:07 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पहली बार 16 लाख छात्र प्रदेश शिक्षा बोर्ड के ग्रामीण इलाकों से होंगे। कार्यक्रम के लिए 200 छात्र चयनित किए गए हैं। इसमें से 102 देशभर से और कला उत्सव के विजेता 80 छात्रों को शामिल किया जा रहा है।
परीक्षा पे चर्चा (file photo)
- फोटो : सोशल मीडिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग 27 जनवरी को तालकटोरा के इंडोर स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर 20 लाख सवाल आए हैं। इनमें से ज्यादातर सवाल परिवार से मिलने वाले तनाव को दूर करने के सुझाव पूछे गए हैं। एनसीईआरटी सवालों का चयन कर रही है। प्रधानमंत्री इस साल करीब 6 से 8 सवाल लेंगे।
पहली बार 16 लाख छात्र प्रदेश शिक्षा बोर्ड के ग्रामीण इलाकों से होंगे। कार्यक्रम के लिए 200 छात्र चयनित किए गए हैं। इसमें से 102 देशभर से और कला उत्सव के विजेता 80 छात्रों को शामिल किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा ' 2023 कार्यक्रम और परीक्षा दे रहे बोर्ड छात्रों के उत्साह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा का मौसम शुरू होने वाला है। इसलिए छात्र, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ में परीक्षा के तनाव को दूर भगाने के टिप्स लेना चाहते हैं। परीक्षा पे चर्चा में लगातार छात्रों के पंजीकरण की संख्या में इजाफा हो रहा है। कार्यक्रम में इस साल लगभग 38.80 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
एग्जाम वॉरियर्स के 13 संस्करण, 13 भाषाओं में
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी की ' एग्जाम वॉरियर्स ' किताब को सभी प्रमुख 13 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है। इस किताब के 13 संस्करण आ गए हैं। यह 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को समर्पित है। इससे तनावपूर्ण समय में, असहज व भ्रमित करने वाले विचारों के बारे में बात करने और उन्हें साझा करने से छात्रों के तनाव और चिंता को काफी हद तक कम करने में मदद मिलती है। यह छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को अपने विचार साझा करने और पीएम से मार्गदर्शन एवं महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करने का एक प्रयास है।
प्रधान ने बताया कि देशभर से ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने वाले 200 छात्र बुधवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे। यह छात्र सबसे पहले 26 को गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे। 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ में प्रधानमंत्री संग बात करेंगे। इसके बाद 28 जनवरी को कर्त्तव्य पथ, पीएम संग्रहालय, वॉर मेमोरियल, राजघाट, सदैव अटल (अटल समाधि स्थल) दिखाया जाएगा। ये 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के भी अतिथि रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली दर्शन भी करेंगे।
परिवार से मिलने वाले तनाव और उसे दूर करने के सुझाव पर सबसे ज्यादा सवाल
एनसीईआरटी को 20 लाख सवाल मिले हैं। इसमें अधिकतर बच्चों ने परिवार से मिलने वाला तनाव, तनाव दूर करने के सुझाव आदि पर अपने सवाल पूछे हैं। परिवार से मिलने वाले तनाव में बच्चों ने पूछा है कि मम्मी-पापा अपने सपनोंं, परिवार या आसपड़ाेस के बच्चों के आधार पर उनसे उम्मीद रखते हैं। वे क्या चाहते हैं, कोई जानना ही नहीं चाहता, उनकी इच्छा मेडिकल और इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने की नहीं है, पर कोई सुनना नहीं चाहता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।