दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टरों की सूची में शामिल रहे जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या की साजिश टिल्लू ताजपुरिया ने दूसरे गैंगस्टर नवीन बाली के साथ मिलकर रची थी। मंडोली जेल में कोर्ट खुलने के समय हत्याकांड की पटकथा लिखी गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुनील राठी इस साजिश में शामिल नहीं था। यह खुलासा टिल्लू ताजपुरिया ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने किया है। रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में अपराध शाखा टिल्लू को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब पुलिस नवीन बाली को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर आएगी।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टिल्लू ने पूछताछ में बताया कि उसने जितेंद्र की हत्या की साजिश नवीन बाली के साथ मंडोली जेल रची थी। टिल्लू ने बताया कि वह काफी समय से गोगी की हत्या करना चाहता था, मगर मौका नहीं मिल रहा था। इससे पहले पानीपत में भी हत्या की साजिश रची गई। इसके लिए कई बार रेकी की गई थी। जितेंद्र ने वर्ष 2015/16 में उसके दोस्त की हत्या कर दी थी।
इसलिए वह जितेंद्र को खत्म करना चाहता था। कोरोना काल के बाद जब कोर्ट में कैदियों की व्यक्तिगत रूप से पेशी होना शुरू हुई थी तो उसने गोगी की हत्या की साजिश रची। रोहिणी शूटआउट में गैंगस्टर सुनील राठी का कोई हाथ नहीं है। रोहिणी कोर्ट में मारा गया शूटर राहुल पहले सुनील राठी के लिए काम करता था। सुनील की भाभी ने जब चुनाव लड़ा था तो उसके बाद राहुल ने उसका गिरोह छोड़ दिया था। इसके बाद वह टिल्लू के गिरोह में आ गया था। राहुल से उसकी मुलाकात करीब डेढ़ वर्ष पहले लोकेश के जरिए हुई थी।
पुलिस ने मंडोली जेल का डंप डाटा उठाया
अपराध शाखा ने मंडोली जेल का डंप डाटा हुआ है। उससे पता चला है कि जितेंद्र ने किस-किस को कॉल की थी। जितेंद्र ने मंडोली जेल के किसी कर्मचारी अधिकारी के फोन का तो इस्तेमाल नहीं किया था? हालांकि, टिल्लू मंडोली जेल में मोबाइल का इस्तेमाल करने की बात से इनकार कर रहा है।
विस्तार
दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टरों की सूची में शामिल रहे जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या की साजिश टिल्लू ताजपुरिया ने दूसरे गैंगस्टर नवीन बाली के साथ मिलकर रची थी। मंडोली जेल में कोर्ट खुलने के समय हत्याकांड की पटकथा लिखी गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुनील राठी इस साजिश में शामिल नहीं था। यह खुलासा टिल्लू ताजपुरिया ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने किया है। रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में अपराध शाखा टिल्लू को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब पुलिस नवीन बाली को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर आएगी।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टिल्लू ने पूछताछ में बताया कि उसने जितेंद्र की हत्या की साजिश नवीन बाली के साथ मंडोली जेल रची थी। टिल्लू ने बताया कि वह काफी समय से गोगी की हत्या करना चाहता था, मगर मौका नहीं मिल रहा था। इससे पहले पानीपत में भी हत्या की साजिश रची गई। इसके लिए कई बार रेकी की गई थी। जितेंद्र ने वर्ष 2015/16 में उसके दोस्त की हत्या कर दी थी।
इसलिए वह जितेंद्र को खत्म करना चाहता था। कोरोना काल के बाद जब कोर्ट में कैदियों की व्यक्तिगत रूप से पेशी होना शुरू हुई थी तो उसने गोगी की हत्या की साजिश रची। रोहिणी शूटआउट में गैंगस्टर सुनील राठी का कोई हाथ नहीं है। रोहिणी कोर्ट में मारा गया शूटर राहुल पहले सुनील राठी के लिए काम करता था। सुनील की भाभी ने जब चुनाव लड़ा था तो उसके बाद राहुल ने उसका गिरोह छोड़ दिया था। इसके बाद वह टिल्लू के गिरोह में आ गया था। राहुल से उसकी मुलाकात करीब डेढ़ वर्ष पहले लोकेश के जरिए हुई थी।
पुलिस ने मंडोली जेल का डंप डाटा उठाया
अपराध शाखा ने मंडोली जेल का डंप डाटा हुआ है। उससे पता चला है कि जितेंद्र ने किस-किस को कॉल की थी। जितेंद्र ने मंडोली जेल के किसी कर्मचारी अधिकारी के फोन का तो इस्तेमाल नहीं किया था? हालांकि, टिल्लू मंडोली जेल में मोबाइल का इस्तेमाल करने की बात से इनकार कर रहा है।