अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सिविल लाइन थाना और सेक्टर १४ थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों की ओर से संबंधित थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चालकों की तलाश में जुटी है।
सुरजीत सिहं ग्राम रामनगर जिला फरुर्खाबाद थाना केरापुर के रहने वाले हैं। हाल में ग्राम नाथुपुर सेक्टर-२४ में रहते हैँ। सेक्टर १४ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि २१ नवंबर को बाइक से जीजा अनुज निवासी गांव नंगला थाना घिरोर जिला मैनपुरी बाइक से सरौल गांव की ओर जा रहे थे। रात करीब ९.४० बजे सुंदर सिंह मार्ग रोड के पास सफेद होडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनुज सड़क पर गिर गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अंधेरा होने के कारण वह कार का नंबर नहीं देख सके। इसके बाद घायल अनुज को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अब अनुज का इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। वहीं, थाना सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक यादव सरहौल गुरुग्राम के रहने वाले हैं। उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। शाम करीब ५:३० बजे स्कूटी से भाई सुरेंद्र यादव के साथ गुरुग्राम से घर आ रहे थे। झाड़सा चौक फ्लाई ओवर पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों स्कूटी समेत गिर गए। उनके सिर और पैर में चोट आई। सुरेंद्र उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।