विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand News: Protest in Badrinath Dham for not open Char dham yatra

चमोली: चार धाम यात्रा शुरू न होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चमोली Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 24 Aug 2021 01:17 PM IST
सार

चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ मंदिर से जुड़े तीर्थपुरोहित और हकहकूकधारी आंदोलन कर रहे हैं।

Uttarakhand News: Protest in Badrinath Dham for not open Char dham yatra
बदरीनाथ में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते स्थानीय लोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू न होने से आक्रोशित बदरीनाथ धाम के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पांचवे दिन भी धरना जारी रखा। स्थानीय लोगों ने सरकार को जगाने के लिए साकेत तिराहे पर बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ कर अपना विरोध दर्ज किया।



बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ मंदिर से जुड़े तीर्थपुरोहित और हकहकूकधारी आंदोलन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा शुरू न होने के चलते उनका कारोबार चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा न चलने से लाखों लोग भुखमरी के कगार पर हैं। देश मे सभी पर्यटक स्थल और मंदिर खुले हैं। सिर्फ चारधाम यात्रा ही बंद है। 

कांग्रेस सरकार बनी तो पहले सत्र में भंग होगा देवस्थानम बोर्ड: गोदियाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जोशीमठ में आयोजित जनसभा में कहा कि सरकार बनते ही उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को परेशान करने वाले काम ही किए हैं। 

गणेश गोदियाल जिले के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जोशीमठ पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए रैली निकाली। इस दौरान टैक्सी स्टैंड पर आयोजित जनसभा में गोदियाल ने कहा कि 10 दिनों से सीमांत क्षेत्र का हाईवे बंद पड़ा है, लेकिन सरकार सोई हुई है। लोग भूख हड़ताल करने को विवश हो रहे हैं।

चारधाम यात्रा खुलवाने के लिए स्थानीय लोग बदरीनाथ धाम में धरना दे रहे हैं। मगर सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। कहा कि ऑलवेदर रोड की हालत बहुत खराब है, जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। हर जगह सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का प्रस्ताव पारित होगा और पहले ही विधानसभा सत्र में इसे भंग कर दिया जाएगा। कहा कि देवस्थानम बोर्ड को सरकार ने कमाई का साधन बना दिया है।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, नगर अध्यक्ष तारेंद्र परमार, राकेश रंजन भिलंगवाल, कमल रतूड़ी, देवेश्वरी शाह, मीना डिमरी, सुषमा रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें