न्यजू डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Thu, 09 Sep 2021 03:25 PM IST
देहरादून स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले से युवाओं का मोहभंग हो रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 160 पदों के लिए करीब 100 बेरोजगारों ने आवेदन किया। जिसको देखते हुए विभाग की ओर से मेले का स्थगित कर दिया है।
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से बेरोजगारों के लिए नौ सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना था। विभागीय अधिकारी का कहना है कि अपरिहार्य कारणों से मेले को स्थगित किया गया है। इस मेले के लिए विभाग की ओर से भी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन मेले में पदों के बराबर भी बेरोजगारों ने आवेदन नहीं किया।
इससे पहले भी विभाग कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए रोजगार मेले स्थगित कर चुका है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मार्च से रोजगार मेले का आयोजन नहीं किया गया। ऐसे में करीब पांच महीने बाद आयोजित होने वाले रोजगार मेले के लिए बेरोजगार इच्छुक नहीं दिख रहे हैं।
इसका एक बड़ा कारण मेले में कंपनियों की ओर से उम्मीद से कम वेतन का ऑफर भी माना जा रहा है। इसके अलावा बेरोजगारों तक मेले की सूचना नहीं पहुंचना भी बताया जा रहा है। ऐसे में युवा रोजगार मेले में नहीं आ रहे हैं।
अपरिहार्य कारणों से नौ सितंबर को आयोजित होने वाले मेले को स्थगित किया गया है। मेले के लिए 100 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए जल्द ही क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तिथि घोषित कर जल्द सूचित किया जाएगा।
- अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी
विस्तार
देहरादून स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले से युवाओं का मोहभंग हो रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 160 पदों के लिए करीब 100 बेरोजगारों ने आवेदन किया। जिसको देखते हुए विभाग की ओर से मेले का स्थगित कर दिया है।
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से बेरोजगारों के लिए नौ सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना था। विभागीय अधिकारी का कहना है कि अपरिहार्य कारणों से मेले को स्थगित किया गया है। इस मेले के लिए विभाग की ओर से भी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन मेले में पदों के बराबर भी बेरोजगारों ने आवेदन नहीं किया।
इससे पहले भी विभाग कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए रोजगार मेले स्थगित कर चुका है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मार्च से रोजगार मेले का आयोजन नहीं किया गया। ऐसे में करीब पांच महीने बाद आयोजित होने वाले रोजगार मेले के लिए बेरोजगार इच्छुक नहीं दिख रहे हैं।
इसका एक बड़ा कारण मेले में कंपनियों की ओर से उम्मीद से कम वेतन का ऑफर भी माना जा रहा है। इसके अलावा बेरोजगारों तक मेले की सूचना नहीं पहुंचना भी बताया जा रहा है। ऐसे में युवा रोजगार मेले में नहीं आ रहे हैं।
अपरिहार्य कारणों से नौ सितंबर को आयोजित होने वाले मेले को स्थगित किया गया है। मेले के लिए 100 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए जल्द ही क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तिथि घोषित कर जल्द सूचित किया जाएगा।
- अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी