Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Uttarakhand Cabinet minister Harak Singh news: Why does Harak Singh get angry even before election
{"_id":"61c6b617810443293c48e88c","slug":"uttarakhand-cabinet-minister-harak-singh-news-why-does-harak-singh-get-angry-even-before-election","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Harak Singh Rawat: महत्वाकांक्षी हरक सिंह रावत को आखिर ऐन चुनाव से पहले ही गुस्सा क्यों आता है?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harak Singh Rawat: महत्वाकांक्षी हरक सिंह रावत को आखिर ऐन चुनाव से पहले ही गुस्सा क्यों आता है?
कुमार अतुल, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sat, 25 Dec 2021 11:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राज्य की सियासत पर नजर रखने वालों को अच्छी तरह याद होगा कि एक बार तो वह इतने ज्यादा नाराज हो गए कि मां धारी देवी की कसम खा ली कि अब वह कभी मंत्री नहीं बनेंगे।
हरक सिंह रावत उत्तराखंड के कद्दावर राजनेताओं में से एक हैं। छात्र राजनीति से कामयाब विधायी सियासत करने वाले हरक का सियासी इतिहास बताता है कि वे बहुधा नाराज हो जाते हैं। कई बार अपनों से तो कई बार गैरों से। कई बार तो उनकी नाराजगी इतनी बढ़ जाती है कि सियासत से सीधे संन्यास लेकर वानप्रस्थ में प्रवेश करने की बातें करने लगते हैं।
नाराजगी की टाइमिंग ऐन चुनाव के वक्त
राज्य की सियासत पर नजर रखने वालों को अच्छी तरह याद होगा कि एक बार तो वह इतने ज्यादा नाराज हो गए कि मां धारी देवी की कसम खा ली कि अब वह कभी मंत्री नहीं बनेंगे। पता नहीं क्या बात हुई कि उसके बाद वह न सिर्फ वह लगातार चुनाव लड़ते रहे, बल्कि मंत्री भी बनते रहे। हरक एक बार फिर नाराज हैं। नाराजगी की वजह उनकी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव न आना बताया गया है, लेकिन इस नाराजगी की टाइमिंग ऐन चुनाव के वक्त होने से खासी चर्चा बटोर रही है।
प्रबल जनाधार और चुनावी जीत के हुनर में पारंगत हरक सिंह उत्तराखंड की सियासत के लिए एक तरह से अपरिहार्य हैं। कांग्रेस हो अथवा भाजपा दोनों दलों ने उनकी महत्ता पहचानी और दोनों दलों ने अपनी सरकारों में उन्हें मंत्री बनाया। लेकिन महत्वाकांक्षी हरक का अंतिम लक्ष्य सिर्फ मंत्री पद हासिल करना नहीं रहा। उनकी महत्वाकांक्षा तब-तब प्रबल भी होती रही है जब भी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते रहे। साल 2017 के चुनावों से ऐन पहले वह हरीश रावत से इस कदर नाराज हुए कि सीधे भाजपा में जा पहुंचे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत से हरक सिंह रावत की खूब ठनी
भाजपा से उन्होंने उम्मीदें भी कुछ ज्यादा ही पाल लीं। लेकिन भाजपा की अपनी कार्यशैली और संस्कृति है। कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद भी हरक सिंह को भाजपा का कुनबे मेें बहुत अपनापन महसूस नहीं हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हरक की खबरें लगातार सतह पर आती रहीं। कर्मकार बोर्ड में नियुक्तियों और कामकाज की शैली को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत से हरक सिंह रावत की खूब ठनी। एकबारगी तो ऐसा लगा कि त्रिवेंद्र ने उनके ऊपर अंकुश लगा दिया है। पूरा कर्मकार बोर्ड, उसका दफ्तर, उसकी बहुचर्चित सचिव सब बदल गया। इससे पहले यह लड़ाई आगे बढ़ती अपने शासन काल के चौथे साल खत्म होते-होते त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुख्यमंत्री पद से विदाई हो गई।
इसके बाद हरक सिंह को उम्मीद जगी कि भाजपा उनकी वरिष्ठता और राजनीतिक कौशल को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद से नवाजेगी। कुछ अन्य दावेदार भी थे। लेकिन भाजपा ने अपनी अनूठी कार्यशैली से सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया। अलबेले बयानों से चर्चा में आए तीरथ को भी भाजपा ने बहुत जल्द मुख्यमंत्री की गद्दी से उतार दिया। एक बार फिर हरक को उम्मीद बंधी लेकिन सेहरा पुष्कर सिंह धामी के सिर पर बंधा। हरक फिर नाराज हुए।
हरक बीच कैबिनेट बैठक नाराज हो गए
नए सीएम धामी को उन्हें मनाने के लिए शपथ ग्रहण के तत्काल बाद उनके घर तक जाना पड़ा। लेकिन दिल में कसक लिए हरक दिल्ली दरबार तक गए। वहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पता नहीं कौन सी घुट्टी पिलाई कि वह फौरी तौर पर मान गए। कैबिनेट और दूसरी बैठकों के बीच में मुख्यमंत्री धामी की कनिष्ठता और हरक की वरिष्ठता पर भी खूब चर्चाएं हुईं। तात्कालिक तौर पर तो कोई ऐसी बात नहीं हुई लेकिन जब प्रदेश में चुनाव दस्तक दे रहे हैं तो हरक बीच कैबिनेट बैठक नाराज हो गए। हरक सिंह की नाराजगी की टाइमिंग भी सियासी पंडितों के बीच खासी चर्चा बटोरती है।
वह जब भी रूठते रहे हैं तो अक्सर दूसरों दलों के लोग उन्हें मनाकर ले जाते हैं। एक बार फिर वह नाजुक समय पर रूठे हैं। इस वक्त उन्हें कौन मनाएगा... भाजपा या कांग्रेस अथवा कोई दूसरा दल, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन यह याद रखना भी जरूरी है कि हरक सिंह रावत का कांग्रेस के वरिष्ठ रावत (हरीश) रावत से छत्तीस का आंकड़ा है। लेकिन सियासत में न कोई स्थायी दोस्त होता है न कोई स्थायी दुश्मन। इस मुहावरे को हरक हमेशा सच का जामा पहनाते रहे हैं। उनका अगला कदम बताएगा कि उनके रूठे कदम कहां रुकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।