शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दो विकल्प दिए जाएंगे।
पहला यह कि इन छात्रों के अन्य प्रश्न पत्रों के अंकों के आधार पर उन्हें शेष परीक्षा में औसत अंक देकर पास किया जाएगा। लेकिन, यदि कोई छात्र परीक्षा देना चाहता है तो उसके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते छात्रों की शेष रह गई परीक्षाएं हाल ही में हुई है। लेकिन कई स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के छात्र छात्रों की अभी परीक्षा नहीं हो पाई है। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन पर बधाई दी।