विस्तार
खोह नदी में चैनलाइजेशन के दौरान खोदे गए गड्ढ़े में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों चचेरे भाई थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। घटना से परिजनों में कोहराम है।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि काशीरामपुर तल्ला कुष्ठाश्रम कॉलोनी निवासी अरशद (6) पुत्र फुरकान और गुलशेर (7) पुत्र एहसान खाना खाने के बाद करीब दोपहर दो बजे मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खोह नदी गए थे।
जब बहुत देर तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें तलाशते खोह नदी पहुंचे। वहां नहा रहे बच्चों ने बताया कि दोनों कुछ समय पहले तक नहा रहे थे। फुरकान ने बताया कि अनहोनी की आशंका पर उन्होंने, जिस गड्ढ़े में बच्चे नहा रहे थे, उसमें उतरे तो बच्चे पानी में डूबे मिले।
दोनों बच्चों को निकालकर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के पिता सब्जी की ठेली लगाते हैं। घटना की सूचना पर मोहल्ले के सभी लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस को भीड़ हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।