नगरपालिका क्षेत्र के कई इलाकों और विकासनगर शहर को गांवों से जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की बदहाली क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। उधर, बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव ने समस्या को कई गुना बढ़ा दिया है।
शहर के बाईपास रोड से लेकर एनफील्ड, दुर्गा विहार, बाबूगढ़, रसूलपुर, लक्ष्मणपुर क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त हैं।इसके अलावा विकासनगर को भोजावाला, पश्चिमीवाला, बरोटीवाला, मेंहूवाला आदि गांवों से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी बदहाल हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों पर आम दिनों में जहां आवाजाही करने वाले पैदल व वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं इन दिनों बारिश से सड़कों पर जलभराव से परेशानी बढ़ गई है।
क्षेत्र निवासी रविंद्र कुमार, धीरज कुमार, अमित कुमार, मनीष सैनी, पूर्व सभासद मुनीर अहमद का कहना है कि सड़कों की दुर्दशा के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
सड़कों के निर्माण के बजाय मरम्मत पर जोर
ह्यूमन राइट एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा का कहना है कि नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग का जोर सड़कों का निर्माण कराने की जगह उनकी मरम्मत पर अधिक है। बाईपास मार्ग से लेकर कई अन्य स्थानों पर नगरपालिका के माध्यम से सीसी व तारकोल की सड़कों में बने गड्ढों की मरम्मत के नाम पर टाइल्स लगा दी गई हैं। इससे परेशानी बढ़ गई है।
सभी संपर्क मार्गों पर डाली गई पेयजल लाइनों के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके लिए लोनिवि, जल संस्थान और जल निगम से बात कर रहा है। इसके अलावा कुछ सड़कों के निर्माण की कागजी कार्रवाई चल रही है। जल्द सभी सड़कों को ठीक किया जाएगा।
-प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग
नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। क्रमवार सभी सड़कों को बनवा लिया जाएगा।
-शांति जुंवाठा, अध्यक्ष, नगरपालिका विकासनगर