ब्यूरो/अमर उजाला/विकासनगर।
बाजार चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुल नंबर-1 निवासी एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
रुद्रप्रयाग निवासी निशा (25) का तीन वर्ष पूर्व पुल नंबर-1 निवासी सलमान पुत्र निसारत से विवाह हुआ था। वह अपने सास-ससुर और पति के साथ रहती थी। रविवार की दोपहर 2:30 बजे निशा अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। शाम 5:30 बजे जब सलमान कमरे में पहुंचा तो निशा कपड़े के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने निशा को पंखे से उतारकर इलाज के लिए सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि महिला के परिजनों के आने पर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।