पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने बुधवार को ग्रेनेडा में खेले गए चौथे वन-डे को रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बना दिया। इंग्लैंड ने रन की बरसात वाले मुकाबले को 29 रन से अपने नाम करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 418/6 का हिमालयीन स्कोर खड़ा किया।
इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन और जोस बटलर न सिर्फ 124 गेंदों में 204 रन की साझेदारी की। मॉर्गन ने केवल 88 गेंदों में 8 चौके और छह छक्के की मदद से 103 रन बनाए। बटलर ने सिर्फ 77 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों के सहारे 150 रन पूरे किए। कोटरेल ने होल्डर के हाथों कैच आउट कराके मॉर्गन की पारी का अंत किया। ब्रेथवेट ने बटलर को बोल्ड किया।
वेस्टइंडीज ने भी तगड़ा जवाब दिया और क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत मैच का रोमांच बरकरार रखा। बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने डैरेन ब्रावो (61) के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। गेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और टीम को 300 रन के करीब पहुंचाया। उन्होंने सिर्फ 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। स्टोक्स ने बोल्ड करके बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर की पारी का अंत किया।
गेल के आउट होने के बाद कार्लोस ब्रेथवेट और एश्ले नर्स ने 88 रन की साझेदारी करके मैच को एक बार फिर रोमांचक बनाया, लेकिन आदिल राशिद ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत पर मुहर लगाई। चलिए आपको बताते हैं कि मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनेः
# 46 छक्के मैच में लगे, जो अब तक किसी भी वन-डे में लगने वाले सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे के नाम पर दर्ज था, जो 2013 में बेंगलुरु में खेला गया था।
# इंग्लैंड ने 24 छक्के जमाए, जो किसी एक वन-डे पारी में सबसे ज्यादा हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के 23 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो कैरेबियाई टीम ने मौजूदा सीरीज के पहले वन-डे में बनाया था। वैसे, आपको बता दें कि चौथे वन-डे में लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने 22 हवाई फायर किए।
# 807 कुल रन चौथे वन-डे में बने, जो वन-डे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। एक वन-डे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत और श्रीलंका व दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं। 2009 में राजकोट में खेले गए मुकाबले में भारत-श्रीलंका मुकाबले और 2006 में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया ने 825 रन बनाए थे।
# जोस बटलर वन-डे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 12 छक्के जमाए। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड बटलर के नाम ही दर्ज था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आठ हवाई फायर किए थे।
# इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी खास उपलब्धि हासिल की। वह वन-डे में 6,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने।
# क्रिस गेल ने भी अपने वन-डे करियर का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने केवल 51 गेंदों में शतक जमाया। गेल वन-डे में 10,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ब्रायन लारा यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। वैसे, वन-डे क्रिकेट इतिहास में दस हजारी क्लब में शामिल होने वाले गेल दुनिया के 14वें बल्लेबाज बने।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने बुधवार को ग्रेनेडा में खेले गए चौथे वन-डे को रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बना दिया। इंग्लैंड ने रन की बरसात वाले मुकाबले को 29 रन से अपने नाम करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 418/6 का हिमालयीन स्कोर खड़ा किया।
इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन और जोस बटलर न सिर्फ 124 गेंदों में 204 रन की साझेदारी की। मॉर्गन ने केवल 88 गेंदों में 8 चौके और छह छक्के की मदद से 103 रन बनाए। बटलर ने सिर्फ 77 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों के सहारे 150 रन पूरे किए। कोटरेल ने होल्डर के हाथों कैच आउट कराके मॉर्गन की पारी का अंत किया। ब्रेथवेट ने बटलर को बोल्ड किया।
वेस्टइंडीज ने भी तगड़ा जवाब दिया और क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत मैच का रोमांच बरकरार रखा। बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने डैरेन ब्रावो (61) के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। गेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और टीम को 300 रन के करीब पहुंचाया। उन्होंने सिर्फ 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। स्टोक्स ने बोल्ड करके बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर की पारी का अंत किया।
गेल के आउट होने के बाद कार्लोस ब्रेथवेट और एश्ले नर्स ने 88 रन की साझेदारी करके मैच को एक बार फिर रोमांचक बनाया, लेकिन आदिल राशिद ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत पर मुहर लगाई। चलिए आपको बताते हैं कि मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनेः
जोस बटलर और क्रिस गेल
# 46 छक्के मैच में लगे, जो अब तक किसी भी वन-डे में लगने वाले सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे के नाम पर दर्ज था, जो 2013 में बेंगलुरु में खेला गया था।
# इंग्लैंड ने 24 छक्के जमाए, जो किसी एक वन-डे पारी में सबसे ज्यादा हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के 23 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो कैरेबियाई टीम ने मौजूदा सीरीज के पहले वन-डे में बनाया था। वैसे, आपको बता दें कि चौथे वन-डे में लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने 22 हवाई फायर किए।
# 807 कुल रन चौथे वन-डे में बने, जो वन-डे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। एक वन-डे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत और श्रीलंका व दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं। 2009 में राजकोट में खेले गए मुकाबले में भारत-श्रीलंका मुकाबले और 2006 में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया ने 825 रन बनाए थे।
# जोस बटलर वन-डे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 12 छक्के जमाए। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड बटलर के नाम ही दर्ज था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आठ हवाई फायर किए थे।
# इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी खास उपलब्धि हासिल की। वह वन-डे में 6,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने।
# क्रिस गेल ने भी अपने वन-डे करियर का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने केवल 51 गेंदों में शतक जमाया। गेल वन-डे में 10,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ब्रायन लारा यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। वैसे, वन-डे क्रिकेट इतिहास में दस हजारी क्लब में शामिल होने वाले गेल दुनिया के 14वें बल्लेबाज बने।