लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Watch Video India vs Bangladesh 2nd Odi Match Umran Malik Over to Shakib Al Hasan Helmet Bouncer News in Hindi

Video: उमरान मलिक ने 147 किमी की रफ्तार से बरपाया कहर, गेंदों को नहीं झेल पाए शाकिब, सिर से लेकर कमर तक चोटिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: रोहित राज Updated Wed, 07 Dec 2022 04:15 PM IST
सार

उमरान जब पारी में अपना पहला ओवर लेकर आए तो उनके सामने शाकिब थे। उमरान की घातक गेंदबाजी के सामने शाकिब को काफी परेशानी हुई। सिर से लेकर कमर तक में उन्हें चोटें लगीं।

Watch Video India vs Bangladesh 2nd Odi Match Umran Malik Over to Shakib Al Hasan Helmet Bouncer News in Hindi
शाकिब अल हसन और उमरान मलिक - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाए। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया। मलिक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने अपनी रफ्तार से बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन को काफी परेशान किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


उमरान जब पारी में अपना पहला ओवर लेकर आए तो उनके सामने शाकिब थे। उमरान की घातक गेंदबाजी के सामने शाकिब को काफी परेशानी हुई। सिर से लेकर कमर तक में उन्हें चोटें लगीं। वह पारी का 12वां ओवर था। उमरान ने इस ओवर में 147 किमी तक की रफ्तार से गेंदबाजी की। एक गेंद उनके कमर पर लगी तो फीजियो को बुलाना पड़ गया। ओवर की आखिरी गेंद उनके हेलमेट पर लगी। एक बार फिर से फीजियो को मैदान पर आना पड़ा।


शाकिब के खिलाफ उमरान मलिक का घातक ओवर:
11.1 ओवर
: एक भी रन नहीं।
11.2 ओवर: शाकिब ने डक करने की कोशिश की, गेंद कमर पर लगी।
11.3 ओवर: उमरान मलिक का बाउंसर, छोड़ने के प्रयास में शाकिब मैदान पर लगभग गिर गए।
11.4 ओवर: एक भी रन नहीं।
11.5 ओवर: उमरान ने 147 किमी की रफ्तार से गेंद की। शाकिब ने कवर की ओर शॉट लगाया। एक भी रन नहीं।
11.6 ओवर: उमरान मलिक की आखिरी गेंद शाकिब के हेलमेट पर लगी। फीजियो को मैदान पर आना पड़ा।



बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने लगाया शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने बेहतरीन शतक लगाया। वहीं, महमुदुल्लाह ने 77 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। अंत में नसुम अहमद ने 11 गेंद में 18 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed