Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli Recalls His Old Drinking Days and dance love Wife Anushka Sharma laugh Indian Sports Honours
{"_id":"64216ff9091d68fbc80044a8","slug":"virat-kohli-recalls-his-old-drinking-days-and-dance-love-wife-anushka-sharma-laugh-indian-sports-honours-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat-Anushka: 'पार्टी में दो ड्रिंक हो गई तो...', विराट ने पीने की आदतों का किया खुलासा; अनुष्का रह गईं हैरान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat-Anushka: 'पार्टी में दो ड्रिंक हो गई तो...', विराट ने पीने की आदतों का किया खुलासा; अनुष्का रह गईं हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 27 Mar 2023 03:59 PM IST
विराट कोहली शरीर को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि विराट पहले ड्रिंक भी करते थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद अनुष्का शर्मा के सामने किया है।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर कोहली ने फिटनेस को लेकर भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। वह शरीर को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि विराट पहले ड्रिंक भी करते थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद अनुष्का शर्मा के सामने किया है।
इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड समारोह के दौरान कोहली ने एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं। इस दौरान दोनों ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। कोहली ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी जवानी के हर पल का आनंद लिया है और वह खाने के बड़े शौकीन थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिटनेस पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले वह पार्टी में खूब मजे किया करते थे। इस दौरान ड्रिंक लेकर वह डांस भी करते थे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली से पूछा गया था यह सवाल
रैपिड-फायर राउंड के दौरान कोहली और अनुष्का से पूछा गया, ''कौन डांस फ्लोर पर धमाल मचाता है?'' इस पर अनुष्का ने कोहली की ओर इशारा किया। इस पर विराट हैरान रह गए और उन्होंने अनुष्का की ओर देखकर कहा, ''क्या मैं डांस फ्लोर पर धमाल मचाता हूं?'' इसके बाद कोहली ने पुराने दिनों की एक कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि वह कैसे पार्टियों में मस्ती करते थे।
''मुझे किसी की परवाह नहीं होती थी''
कोहली ने कहा, ''मैं अब और नहीं पीता हूं, लेकिन पहले पार्टी में घुसने के बाद अगर दो ड्रिंक हो जाती तो फिर हां। मतलब फिर तो ऐसा होता था कि लोग मुझे वहां नहीं देखना चाहते थे। दो-तीन ड्रिंक के बाद तब मुझे किसी की परवाह नहीं होती थी। हालांकि, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होता। यह पुराने दिनों की बात हो गई।'' विराट के इस जवाब को सुनकर अनुष्का शर्मा हैरान रह गईं और उनकी हंसी भी निकल गई।
विराट कोहली टैटू
- फोटो : सोशल मीडिया
आरसीबी कैंप में विराट
कोहली इस समय बेंगलुरु में हैं। वह अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ आगामी सीजन की तैयारी में जुटे हैं। फ्रेंचाइजी ने रविवार को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट आयोजित किया। इस दौरान आरसीबी ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की। कार्यक्रम में आरसीबी के दो पूर्व दिग्गज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स मौजूद थे। आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।