लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप से पहले 19वें ओवर के लिए हो रहे थे ट्रोल, अब ऐसा मचाया धमाल कि आलोचकों की बोलती हुई बंद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Oct 2022 09:16 PM IST
भारतीय टीम
1 of 8
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रन से शिकस्त दी। अब टीम इंडिया का सामना 30 अक्तूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से होगा। पर्थ में तेज गेंदबाजों का दबदबा होता है। हाल ही में पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मुकाबले में भी दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के बीच बेहतर प्रदर्शन की होड़ रहेगी। 
भारतीय टीम
2 of 8
विज्ञापन
भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज हैं, वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे,  वेन पार्नेल जैसे तेज गेंदबाज हैं। पर्थ की पिच को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट एक स्पिनर को बैठाकर मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी में से किसी एक मौका दे सकता है।
विज्ञापन
भुवनेश्वर कुमार
3 of 8
इस टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों का मुंह बंद किया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी हुई थी। 19वें ओवर में भुवनेश्वर के रन लुटाने पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ा था। हालांकि, टी20 विश्व कप में अब तक भुवनेश्वर काफी किफायती साबित हुए हैं। न सिर्फ पावरप्ले, बल्कि डेथ ओवर्स में भी भुवी ने घातक गेंदबाजी की है।
शमी, भुवनेश्वर और कोहली
4 of 8
विज्ञापन
भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चार ओवर में 5.50 की इकोनॉमी से सिर्फ 22 रन दिए थे और एक विकेट लिया था। वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ भुवी ने तीन ओवर में तीन की इकोनॉमी से नौ रन दिए थे और दो विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सात ओवर किए हैं और उनकी 42 गेंदों में से 31 गेंदें डॉट रही हैं या यूं कहें उन पर कोई रन नहीं बना है। उनके डॉट बॉल का प्रतिशत 73.81 रहा है। यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 राउंड में अब तक सबसे ज्यादा है।
 
गेंदबाज कितनी
बॉल फेंकी
डॉट
बॉल
डॉट बॉल
प्रतिशत
भुवनेश्वर कुमार 42 31 73.81%
मार्क वुड 48 27 56.25%
हसन महमूद 48 27 56.25%
हारिस रऊफ 48 26 54.17%
तास्किन अहमद 42 24 57.14%
मोहम्मद शमी 48 24 50.00%
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहली, भुवनेश्वर और रोहित
5 of 8
विज्ञापन
उनके बाद इंग्लैंड के मार्क वुड और बांग्लादेश के हसन महमूद का नंबर आता है। मार्क वुड और हसन दोनों ने अब तक आठ ओवर गेंदबाजी की है और उनकी 48 गेंदों में से 27 गेंदें (56.25%) डॉट रही हैं।  तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के हारिस रऊफ हैं। इस विश्व कप में अब तक उनकी 54.17 प्रतिशत गेंदें डॉट रही हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;