लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 WC After T20 World cup Final loss Shoaib Akhtar said show strength in India next year and lift the trophy

T20 WC: खिताबी हार के बाद अख्तर ने दिन में देखे सपने, बोले- अगले साल भारत में दम दिखाएं और ट्रॉफी उठाएं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: रोहित राज Updated Mon, 14 Nov 2022 09:46 AM IST
सार

पाकिस्तान की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली। उसे 2007 के बाद फिर से हार मिली। पाकिस्तानी टीम ने 2009 में खिताब अपने नाम किया था।

शोएब अख्तर और पाकिस्तानी खिलाड़ी
शोएब अख्तर और पाकिस्तानी खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जिस खिलाड़ी को देश के लिए हीरो बनना है वह अगले साल भारत में वर्ल्ड कप उठाए। पाकिस्तान की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली। उसे 2007 के बाद फिर से हार मिली। पाकिस्तानी टीम ने 2009 में खिताब अपने नाम किया था।


अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं पाकिस्तानी टीम के साथ खड़ा हूं। शाहीन की चोट एक महत्वपूर्ण मोड़ थी। मैं चाहता था कि मैच आखिरी ओवर तक जाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन ठीक है। आपने मुझे खुश कर दिया है क्योंकि पाकिस्तान ने आज एक अद्भुत लड़ाई लड़ी। इंग्लैंड की इस बैटिंग लाइनअप से भारत की गेंदबाजी भी उन्हें नहीं बचा पाई, वे एक विकेट भी नहीं ले सके थे। आज रात पिच पर स्विंग हो रही थी और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को परेशान किया। एक लेग स्पिनर के साथ उन्होंने इंग्लैंड की गति को रोक दिया था।''


टीम को फिटनेस पर करना होगा: अख्तर
उन्होंने आगे कहा, ''आपका (पाकिस्तानी खिलाड़ी) सिर ऊंचा होना चाहिए, निराश होने का कोई कारण नहीं है। यह एक अच्छी लड़ाई रही है। बस आप टीम चयन और फिटनेस व्यवस्था में सख्त रहें। अगले साल भारत में वर्ल्ड कप है। मैं आप लोगों से कह रहा हूं कि जो भी हीरो बनना चाहता है, जाओ और वानखेड़े स्टेडियम में ट्रॉफी उठाकर पाकिस्तान ले आओ। यह आपके लिए एक चुनौती है। जाओ, अपनी फिटनेस पर काम करो। भारत में 50 ओवर का विश्व कप है। वह हमारा विश्व कप होना चाहिए। खुद को उठाओ, कड़ी मेहनत करो और अगला विश्व कप हमारा है।''

ये भी पढ़ें: T20 WC: इंग्लैंड ने दो वर्ल्ड कप जीतने के मामले में की वेस्टइंडीज की बराबरी, जानें अब तक किसने जीता टूर्नामेंट

अफरीदी की चोट पर शोएब ने क्या कहा?
अख्तर ने शाहीन अफरीदी की फिटनेस के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ''अगर मैं टीम प्रबंधन में होता, तो मैं शाहीन से दवा लेने के लिए कहता है और फिर उन्हें कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहता। अगर उन्हें दर्द होता तो मैं कहता-छोड़ दो। हमें किसी युवा के करियर को खतरे में नहीं डालना चाहिए। विश्व कप आएंगे और जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान को एक ऐसा नियम बनाना चाहिए कि कभी भी किसी अनफिट खिलाड़ी को साथ न रखे। शाहीन जब गेंदबाजी कर रहे थे तब 70 फीसदी फिट थे। जब दबाव की स्थिति आती है, तो कभी-कभी आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।''

ये भी पढ़ें: T20 WC: इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 30 साल पुराना हिसाब बराबर किया, दूसरी बार बना टी20 चैंपियन
विज्ञापन

मैच में क्या हुआ?
मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बनाए। उसके लिए शान मसूद ने 38 और कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सैम करन ने टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;