ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम का घटिया प्रदर्शन जारी है। मेजबान कंगारुओं ने पुनर्गठन के दौर से गुजर रही ग्रीन आर्मी को पूरी सीरीज में बैकफुट पर ही रखा। टी-20 सीरीज के बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हुआ। ब्रिसबेन टेस्ट को पारी और पांच रन से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भी पारी और 48 रन से जीत दर्ज की। इस शर्मनाक खेल के बाद नवनियुक्त कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक ने मुख्य खिलाड़ियों की फॉर्म पर चिंता जताई है।