Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 Will Rishabh Pant be seen in IPL Coach Ricky Ponting made a special plan for the injured player
{"_id":"641d94f0fa50afd3d6069637","slug":"ipl-2023-will-rishabh-pant-be-seen-in-ipl-coach-ricky-ponting-made-a-special-plan-for-the-injured-player-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023-Rishabh Pant: आईपीएल में दिखेंगे ऋषभ पंत? कोच रिकी पोंटिंग ने चोटिल खिलाड़ी के लिए बनाया खास प्लान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023-Rishabh Pant: आईपीएल में दिखेंगे ऋषभ पंत? कोच रिकी पोंटिंग ने चोटिल खिलाड़ी के लिए बनाया खास प्लान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 24 Mar 2023 07:30 PM IST
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में पंत चोटिल हो गए थे। इस कारण वह लंबे समय के लिए पेशेवर क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। पंत की जगह डेविड वॉर्नर को आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार (24 मार्च) को कहा कि पंत टीम की धड़कन हैं और उनके लिए फ्रेंचाइजी ने खास योजना बनाई है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंत फ्रेंचाइजी की दिल और आत्मा हैं। उन्होंने कहा, ''मेरी आदर्श दुनिया में पंत हर मैच में डगआउट में मेरे साथ बैठे होंगे। अगर यह ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम हर संभव तरीके से उन्हें टीम का हिस्सा बनाएंगे। हम उनका नंबर अपनी कैप और टी-शर्ट पर रख सकते हैं। हम बस इतना ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि पंत भले ही हमारे साथ नहीं होंगे, लेकिन वह हमारे लीडर हैं।''
कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर?
पंत की अनुपस्थिति में टीम का विकेटकीपर कौन होगा? इस सवाल पर रिकी पोंटिंग ने कहा, ''अभी हमने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया। सरफराज खान हमारी टीम से जुड़े हैं। अभ्यास मैचों के बाद हम इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे। पंत की जगह को भरना आसान नहीं है। इंपैक्ट प्लेयर नियम से आने से हम प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं। इसका भी फायदा हम उठाना चाहेंगे।''
पिछले साल दिल्ली से जुड़े थे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2021 सीजन के बाद अपनी टीम से बाहर कर दिया था। वॉर्नर चोटिल पंत की जगह टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन में वॉर्नर ने 48 की औसत से 432 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए। दिल्ली की टीम अपना पहला मैच लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ एक अप्रैल को खेलेगी।
पोंटिंग ने की वॉर्नर की तारीफ
दिल्ली में पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी को लांच किया।पोंटिंग ने इस दौरान डेविड वॉर्नर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वॉर्नर में टीम को चैंपियन बनाने के गुण हैं। उनके नेतृत्व में टीम सफलता हासिल करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।