Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2022 MS Dhoni in IPL CSK Captain Dhoni will play in IPL 2023 Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings
{"_id":"62879adb55692a1faa5b2d31","slug":"ipl-2022-ms-dhoni-in-ipl-csk-captain-dhoni-will-play-in-ipl-2023-rajasthan-royals-vs-chennai-super-kings","type":"story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni Video: अगले साल भी पीली जर्सी में नजर आएंगे माही, चेन्नई के आखिरी मैच में किया बड़ा खुलासा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni Video: अगले साल भी पीली जर्सी में नजर आएंगे माही, चेन्नई के आखिरी मैच में किया बड़ा खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 20 May 2022 08:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
धोनी ने इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ दी थी। रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन आठ में से छह मैच हारने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। धोनी को फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार (20 मई) को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अगले साल आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान दी। उन्होंने अपने फैसले के पीछे का कारण भी बताया। 40 वर्षीय धोनी ने कहा कि चेन्नई में प्रशंसकों के सामने नहीं खेलना उनके साथ अन्याय होगा।
टॉस के दौरान कमेंटेटर इयान बिशन ने धोनी से पूछा- क्या वह अगले सीजन में खेलेंगे? इस पर धोनी ने कहा, “निश्चित रूप से खेलूंगा, क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा। चेन्नई के प्रशंसकों के लिए ऐसा करना अच्छा नहीं होगा कि मै चेपॉक में नहीं खेलूं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल आईपीएल में टीमों को अलग-अलग शहरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इससे अलग-अलग जगहों पर प्रशंसकों को थैंक्यू बोलने का भी मौका मिलेगा।”
धोनी ने इसके आगे बताया, “मुझे प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला है। यह सभी को धन्यवाद कहने जैसा होगा। हालांकि, वह मेरा आखिरी सीजन होगा या नहीं, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आप अगले दो साल के लिए भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। निश्चित रूप से अगले सीजन में मजबूत वापसी करने के लिए मेहनत करूंगा।”
जडेजा भी रहेंगे टीम के साथ
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चेन्नई के साथ बने रहेंगे। हालांकि, मीडिया में इस ऑलराउंडर और फ्रेंचाइजी के बीच खराब रिश्ते की खबरें सामने आई थीं। जडेजा को इस सीजन में कप्तान बनाया गया था, लेकिन आठ मैचों में छह हार मिलने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फिर से धोनी ने कमान संभाल ली थी।
टूर्नामेंट से बाहर गए थे जडेजा
कप्तानी से हटने के कुछ दिन बाद ही जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फिर चेन्नई ने इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो कर दिया और इन अटकलों को हवा दे दी कि फ्रेंचाइजी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।