Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs BAN Rohit Sharma told the batsmen responsible for the defeat said we cannot make any excuse
{"_id":"638ccd2f90a44738ac78c339","slug":"ind-vs-ban-rohit-sharma-told-the-batsmen-responsible-for-the-defeat-said-we-cannot-make-any-excuse","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, कहा- हम कोई बहाना नहीं बना सकते","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, कहा- हम कोई बहाना नहीं बना सकते
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 04 Dec 2022 10:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत ने मैच में 186 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम एक समय 136 रन पर नौ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उसके बाद मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया। ढाका के मीरपुर में कम स्कोर वाले मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हार मिली। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी की विफलता पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यह समझना होगा कि कैसे खेलना है।
भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेशी स्पिनर्स का सामना ठीक से नहीं कर पाए। शाकिब अल हसन ने पांच लिए। वहीं, मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट अपने नाम किया। इस पर रोहित शर्मा ने कहा, ''हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि इस तरह की परिस्थितियों में हम स्पिन गेंदबाजों का सामना कैसे करेंगे। यह हमारे अंदर है। हम इसी तरह की परिस्थितियों में खेलकर बड़े हुए हैं। सबकुछ दबाव झेलने को लेकर है।''
रोहित ने कहा- टीम को 30-40 रन और बनाने थे
भारत ने मैच में 186 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम एक समय 136 रन पर नौ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उसके बाद मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। रोहित ने इस बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहा कि टीम ने रन ही कम बनाए थे। रोहित का मानना है कि अगर टीम ने 30-40 रन और बनाए होते तो अंतर पैदा हो सकता था।
रोहित ने की गेंदबाजों की तारीफ
रोहित ने कहा, "राहुल और वॉशिंगटन सुंदर की पारियों की बदौलत हम वहां तक पहुंचे। दुर्भाग्य से हमने मध्य के ओवरों में ज्यादा विकेट गंवा दिए। उसके बाद से वापसी करना आसान नहीं होता।'' भारतीय कप्तान ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह काफी नजदीकी मुकाबला था। हमने गेंद से मैच में अच्छे से वापसी की, लेकिन बल्लेबाजी सही नहीं कर पाए। हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें अंत तक दबाव में रखा।''
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। बांग्लादेश ने 46 ओवर में नौ विकेट पर 187 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मेहदी हसन मिराज ने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 39 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुस्तफिजुर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच सात दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।