Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs AUS test series Cricket Australia share 36 All Out Throwback Video Aakash Chopra Fitting Response
{"_id":"63e0c1f9083bce32726c2918","slug":"ind-vs-aus-test-series-cricket-australia-share-36-all-out-throwback-video-aakash-chopra-fitting-response-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: जब 36 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने दिलाई याद, आकाश चोपड़ा ने दिया मुंहतोड़ जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: जब 36 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने दिलाई याद, आकाश चोपड़ा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 06 Feb 2023 02:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारतीय टीम दिसंबर 2020 में एडिलेट टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। यह टेस्ट में भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर था। हालाांकि, टीम इंडिया ने इस मैच के बाद शानदार वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नौ फरवरी से शुरू होने वाली है। पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच हुए पुराने मुकाबलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की जा रही हैं। इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में भारत के 36 रन पर आउट होने का वीडियो शेयर किया था। इस पर भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय टीम दिसंबर 2020 में एडिलेट टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। यह टेस्ट में भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर था। हालाांकि, टीम इंडिया ने इस मैच के बाद शानदार वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सोशल मीडिया पर एक थ्रो-बैक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में 36 रन पर ऑलआउट होने की पारी के हाईलाइट्स थे।
आकाश चोपड़ा ने क्या लिखा?
वीडियो देखने पर आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ही ट्रोल कर दिया। उन्होंने कंगारूओं को सीरीज के नतीजे के बारे में याद दिया। आकाश ने पूछा, ''और स्कोर-लाइन क्या था?'' भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इस बार कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अब देखना है कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।
गुलाबी गेंद से खेला गया था पहला टेस्ट
टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुलाबी गेंद से खेला गया था। इस मैच में भारत ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 36 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद किसी ने भी भारत की वापसी की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन भारत ने शानदार वापसी कर ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।