मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से रौंदा था, लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए। इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। चार बार फाइनल पहुंच चुका इंग्लैंड सिर्फ 2009 में पहला विश्व कप जीतने में ही सफल हो पाया है। वहीं भारत 2009, 2010 और 2018 में तीन बार सेमीफाइनल पहुंच चुका है, लेकिन हर बार उसे
दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक 6 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम अब तक कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है। गुरुवार को मैच के दौरान सिडनी के आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी आशंका है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
महिला टी-20 विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। दस टीमों में से अब सिर्फ चार टीमें खिताबी दौड़ में बची हैं। छह का सफर लीग चरण के साथ ही थम गया। पिछले 12 दिन में 20 मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच और दूसरा चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेला जाएगा।
मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से रौंदा था, लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए। इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। चार बार फाइनल पहुंच चुका इंग्लैंड सिर्फ 2009 में पहला विश्व कप जीतने में ही सफल हो पाया है। वहीं भारत 2009, 2010 और 2018 में तीन बार सेमीफाइनल पहुंच चुका है, लेकिन हर बार उसे
दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक 6 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम अब तक कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है। गुरुवार को मैच के दौरान सिडनी के आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी आशंका है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
Please wait...
Please wait...