चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से मिली शानदार जीत के सूत्रधार बने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि उन्होंने टेस्ट में दोहरे शतक के बारे में कभी सोचा नहीं था।
कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा कि मैंने टेस्ट में दोहरे शतक के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैंने तो देश के लिए खेलने के बारे में भी कभी नहीं सोचा था। धोनी ने इस मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 224 रन बनाकर भारत की जीत की इबारत लिखी थी। उन्हें इस शानदार पारी के लिए 'मैन आफ द मैच' घोषित किया गया।
चेन्नई टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी पारी के बारे में धोनी ने कहा कि मेरे लिए बडे़ शॉट खेलने जरूरी थे। अगर आपके आसपास कई अतिरिक्त फील्डर मौजूद हैं तो एक खराब शॉट पर आपका काम तमाम हो सकता है। मैंने फील्ड को फैलाने के मकसद से बडे़ शॉट खेले थे। सचिन और पुजारा ने कुछ समय मैदान में गुजारा और फिर सचिन और विराट ने अहम साझेदारी की।
भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारे शीर्ष बल्लेबाजों ने जो साझेदारियां की उसने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को थका दिया था। इससे मेरा काम आसान हो गया था। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में हरभजन ने भी उनका पूरा साथ दिया। हमारे लिए अब फोकस बनाए रखना जरूरी है। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच दो मार्च से हैदराबाद में शुरू होगा।