लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Three laborers seriously injured due to overturning of tractor trolley and ambulance

चंद घंटे में दो बार हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 3 मजदूर हुए थे घायल, अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस भी पलटी

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अभिषेक वर्मा Updated Wed, 01 Mar 2023 12:38 PM IST
सार

कोरबा जिले में तीन मजदूरों के लिए कुछ घंटे महंगे साबित हुए। तीनों का एक नहीं दो बार अलग-अलग एक्सीडेंट हुआ। दोनों ही बार गाड़ी पलटने से उनकी हालत बिगड़ गई। बता दें कि पहले ट्रैक्टर ट्राली पलटी, फिर तीनों को ले जाते एंबुलेंस भी पलट गई।

Three laborers seriously injured due to overturning of tractor trolley and ambulance
एंबुलेंस पलटने से दूर जाकर सड़क पर गिरे मजदूर। - फोटो : संवाद

विस्तार

जिले के सीमांत क्षेत्र में बनाई गई सड़क पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कटघोरा-पसान मार्ग पर एक हादसे ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन मजदूर घायल हो गए। इसके बाद इन मजदूरों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंद घंटो में ही मजदूरों के दो हादसे हुए जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर हादसों की वजह तेज रफ्तार तो है ही लेकिन सड़क निर्माण में तकनीकी खामिया भी है। जिसपर  सवाल उठते रहे हैं। इसकी जांच की मांग की गई है।



जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी के पुटीपखना गांव का निवासी जगत पाल मंगलवार को ट्रैक्टर में पसान से ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था। वहां, ईंट खाली करने के बाद दोपहर में वह मजदूरों के साथ लौट रहा था। ट्रैक्टर के ट्राली में काम करने वाले 3 मजदूर अजय, दीवान व होरीलाल बैठे थे।


पसान मार्ग पर बैरा घाट के पास अचानक ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे ट्राली में सवार तीनों मजदूर नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पेंड्रा के अस्पताल रेफर किया गया। 

वहीं, इन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी-15-डीटी-4618 भी रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर मौजूद घायल मजदूर बाहर गिर गए। दोहरे हादसे में उनकी हालत और गंभीर हो गई। दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

दो कार आपस में भिड़ी, दो घायल

वहीं, दूसरी घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत पथरी पारा इंद्रा चौक के पास हुई। जहां दो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में  दो लोग घायल हो गए। एक कार में बराती थे। जो रायगढ़ से कोरबा आये हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed