लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   Operation of sub health center started again in Badesetti village

Jagdalpur: नक्सलियों ने जिस स्वास्थ्य केंद्र को बम से उड़ाया, वहां फिर शुरू हुईं सेवाएं, ग्रामीणों में खुशी

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: अभिषेक वर्मा Updated Fri, 17 Feb 2023 04:58 PM IST
सार

बड़ेसेट्टी में माओवादी ने निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र को बम से उड़ाया था। वहां सुरक्षा कैंप स्थापना के बाद दोबारा से स्वास्थ्य सेवायें शुरू कर दी गई। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव और बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक और कमिश्नर द्वारा बड़ेसेट्टी गांव जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली।

Operation of sub health center started again in Badesetti village
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव और बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक और कमिश्नर ने लिया जायजा। - फोटो : संवाद

विस्तार

जगदलपुर के नक्सलियों की केरलापाल एरिया कमेटी द्वारा नवम्बर-2020 में बड़ेसेट्टी में जनसुविधा हेतु निर्माण किए गए उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को ध्वस्त कर दिया था। वहां क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने के उद्देश्य से फरवरी-2021 में ‘बड़ेसेट्टी’ में सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। बड़ेसेट्टी एवं आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन को दोबारा प्रारंभ किया गया है।   



बीते दिनों जिला सुकमा के बड़ेसेट्टी गांव में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्टॉफ एवं उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त उपकरण एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सुकमा को निर्देशित किया। बड़ेसेट्टी कैम्प स्थापना के पश्चात् उप स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा सुरक्षा बल एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा केरलापाल एवं सुकमा से बडेसेट्टी तक सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण की गई। आवागमन हेतु सड़क निर्माण के साथ-साथ मोबाईल नेटवर्क की सुविधा भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।  


पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुसार प्रत्येक सुरक्षा कैम्प के आसपास के ग्रामों को ‘मनवा नवां नार’ कार्य योजना अंतर्गत अधिक से अधिक स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित किया जाना है। बस्तर संभाग के सुरक्षा कैंपो (ग्रामों) को समग्रित विकास कार्य हेतु चयनित कर उक्त स्थानों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक प्रणाली (पीडीएस), बिजली, बैंक, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर इन्हें समग्रित विकास केन्द्र के रूप में उन्नयन करना है। ताकि, क्षेत्रवासियों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने का कार्य किया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed