लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   female elephant dead body was found in chhattisgarh forest in surajpur

Surajpur: जंगल में मिला मादा हाथी का शव, चेहरे पर थे गंभीर चोट के निशान, ग्रुप में भिड़ंत की आशंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सूरजपुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Sun, 23 Oct 2022 03:30 PM IST
सार

प्रतापपुर के वन मंडल के SDO आशुतोष भगत ने बताया कि शनिवार को मादा हाथी का शव मिला था। आशंका है कि समूह में अन्य हाथियों के साथ लड़ाई में उसकी मौत हुई है। उसकी मौत की सही जानकारी के लिए वन विभाग की टीम को रिपोर्ट का इंतजार है। 

सूरजपुर में मादा हाथी की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सूरजपुर में मादा हाथी की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक मादा हाथी का शव मिला है। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी नर हाथी से हुई लड़ाई में उसकी मौत हुई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जंगल में ही मादा हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी मौत की सही जानकारी के लिए वन विभाग की टीम को रिपोर्ट का इंतजार है। मामला प्रतापपुर वन मंडल का है। 


जानकारी के मुताबिक, वन कर्मियों ने गश्त के दौरान शुक्रवार रात तुकुदंड के पास पेंडरी जंगल में 35 हाथियों के झुंड को घूमते देखा था। इसके बाद अगले दिन शनिवार को तुकुदंड गांव के पास तालाब किनारे एक मादा हाथी का शव देखा गया। इस पर हाथियों के समूह का पता लगाने के लिए वनकर्मी पहुंचे थे। मादा हाथी का शव देख अफसरों को सूचना दी गई और डॉक्टरों को पोस्टमार्टम के लिए मौके पर बुलाया गया। 


प्रतापपुर के वन मंडल के SDO आशुतोष भगत ने बताया कि शनिवार को मादा हाथी का शव मिला था। आशंका है कि समूह में अन्य हाथियों के साथ  लड़ाई में उसकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वन कर्मी झुंड की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं अन्य हाथी घायल तो नहीं हो गए। वहीं मादा हाथी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;