न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दंतेवाड़ा
Updated Sun, 14 Jun 2020 04:39 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सलियों को हथियार छोड़ने और मुख्य धारा में शामिल होने के लिए ‘अपने गांव लौटो’ मुहिम शुरू की है। स्थानीय गोंडी बोली में इसे ‘लोन वररातु’ नाम दिया गया है। इसके तहत पुलिस ने इनामी नक्सलियों के पैतृक गांवों में पोस्टर और बैनर लगाकर उनसे हथियार छोड़ने की अपील की गई।
इस मुहिम की शुक्रवार को शुरुआत की गई। पोस्टरों और बैनरों में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं ताकि हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक नक्सली उनसे संपर्क कर सकें। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि चार महिलाओं समेत 13 नक्सलियों की सूची चिकपाल गांव में पंचायत भवन के बाहर लगाई गई है।
इस गांव के इन नक्सलियों पर एक लाख से 8 लाख रुपये का इनाम है। इस मुहिम के दायरे में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित 25 गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में कम से कम पांच इनामी नक्सली ताल्लुक रखते हैं। दंतेवाड़ा के 200 नक्सलियों पर नकद इनाम घोषित है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सलियों को हथियार छोड़ने और मुख्य धारा में शामिल होने के लिए ‘अपने गांव लौटो’ मुहिम शुरू की है। स्थानीय गोंडी बोली में इसे ‘लोन वररातु’ नाम दिया गया है। इसके तहत पुलिस ने इनामी नक्सलियों के पैतृक गांवों में पोस्टर और बैनर लगाकर उनसे हथियार छोड़ने की अपील की गई।
इस मुहिम की शुक्रवार को शुरुआत की गई। पोस्टरों और बैनरों में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं ताकि हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक नक्सली उनसे संपर्क कर सकें। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि चार महिलाओं समेत 13 नक्सलियों की सूची चिकपाल गांव में पंचायत भवन के बाहर लगाई गई है।
इस गांव के इन नक्सलियों पर एक लाख से 8 लाख रुपये का इनाम है। इस मुहिम के दायरे में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित 25 गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में कम से कम पांच इनामी नक्सली ताल्लुक रखते हैं। दंतेवाड़ा के 200 नक्सलियों पर नकद इनाम घोषित है।