छत्तीसगढ़ के रायपुर में आजाद चौक इलाके में छह लाख रुपये की चोरी हुई है। पान एवं जनरल दुकान से हुई इस चोरी को बच्चों के एक गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस ने बच्चों का वारदात में साथ देने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया है, वहां से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए हैं।
सीएसपी नसर सिद्दीकी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मनीष अग्रवाल नामक व्यक्ति की पान मसाला और जनरल स्टोर की दुकान से 13 मई की रात चोरी हुई थी। जब नौकर अगले दिन काम पर पहुंचा तो उसने शटर टूटा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच की और संदिग्ध युवक झम्मन साहू उर्फ विशाल के अलावा चार बच्चों को भी पकड़ लिया।
सीएसपी ने बताया कि आरोपी बच्चों में से एक दुकान में कुछ सामान लेने गया था। उसी दौरान उसने वहां रखे गल्ले को देख लिया। जिसमें काफी पैसे थे। बच्चे ने इस बात की जानकारी झम्मन को दे दी। जिसके बाद वो चोरी करने के लिए मान गया। इन लोगों ने अन्य साथियों को भी जोड़ लिया और रात के वक्त चोरी की।
दो दिन पहले जेल से छूटा था
आरोपी झम्मन चोरी की घटना को अंजाम देने से दो दिन पहले ही जेल से छूटा था। वह चोरी के आरोप में ही जेल में था। जब पुलिस उसकी तलाश करते हुए उसके घर पहुंची को पता चला कि जेल से छूटने के बाद वह महज एक घंटे ही अपने घर में रुका था।
यहां एसएसपी आरिफ एच शेख ने सभी थानों में इंटेलिजेंस सिस्टम बेहतर करने के लिए सिपाही से लेकर हवलदारों के लिए रूट चार्ट तय किया है। स्थानीय स्टाफ क्षेत्र में सक्रिय था, जिसके चलते बच्चों को भी पकड़ा जा सके।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आजाद चौक इलाके में छह लाख रुपये की चोरी हुई है। पान एवं जनरल दुकान से हुई इस चोरी को बच्चों के एक गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस ने बच्चों का वारदात में साथ देने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया है, वहां से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए हैं।
सीएसपी नसर सिद्दीकी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मनीष अग्रवाल नामक व्यक्ति की पान मसाला और जनरल स्टोर की दुकान से 13 मई की रात चोरी हुई थी। जब नौकर अगले दिन काम पर पहुंचा तो उसने शटर टूटा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच की और संदिग्ध युवक झम्मन साहू उर्फ विशाल के अलावा चार बच्चों को भी पकड़ लिया।
सीएसपी ने बताया कि आरोपी बच्चों में से एक दुकान में कुछ सामान लेने गया था। उसी दौरान उसने वहां रखे गल्ले को देख लिया। जिसमें काफी पैसे थे। बच्चे ने इस बात की जानकारी झम्मन को दे दी। जिसके बाद वो चोरी करने के लिए मान गया। इन लोगों ने अन्य साथियों को भी जोड़ लिया और रात के वक्त चोरी की।
दो दिन पहले जेल से छूटा था
आरोपी झम्मन चोरी की घटना को अंजाम देने से दो दिन पहले ही जेल से छूटा था। वह चोरी के आरोप में ही जेल में था। जब पुलिस उसकी तलाश करते हुए उसके घर पहुंची को पता चला कि जेल से छूटने के बाद वह महज एक घंटे ही अपने घर में रुका था।
यहां एसएसपी आरिफ एच शेख ने सभी थानों में इंटेलिजेंस सिस्टम बेहतर करने के लिए सिपाही से लेकर हवलदारों के लिए रूट चार्ट तय किया है। स्थानीय स्टाफ क्षेत्र में सक्रिय था, जिसके चलते बच्चों को भी पकड़ा जा सके।