Hindi News
›
Chhattisgarh
›
Congress Session: 3000 security personnel for 15000 leaders in Raipur congress plenary session 2023
{"_id":"63f73c43752797f18204d7f6","slug":"congress-session-3000-security-personnel-for-15000-leaders-in-raipur-congress-plenary-session-2023-2023-02-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress Session: रायपुर अधिवेशन में 15000 नेताओं के लिए तीन हजार सुरक्षाकर्मी, रोज तैयार होंगी एक लाख रोटियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Congress Session: रायपुर अधिवेशन में 15000 नेताओं के लिए तीन हजार सुरक्षाकर्मी, रोज तैयार होंगी एक लाख रोटियां
Congress Session: अमर उजाला को जानकारी के अनुसार, मंच के आसपास 170 से ज्यादा एसी लगाए गए हैं। 15 हजार सदस्यों के लिए 1500 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें, इंदौर-नागपुर से लग्जरी बसें मंगवाई गई हैं...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
Congress Session: Bhupesh Baghel
- फोटो :
Amar Ujala
विस्तार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। देशभर के 15 हजार से ज्यादा कांग्रसी नेता छत्तीसगढ़ पहुंचना शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी नेताओं के ठहरने, आने-जाने और सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं। राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। इससे एक दिन पहले 23 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंच जाएंगे। जबकि 24 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचेंगे। 25 फरवरी को प्रियंका गांधी रायपुर पहुंचेगी।
अमर उजाला को जानकारी के अनुसार, अधिवेशन स्थल में सभी डोम एयर कंडीशनर तैयार किए गए हैं। सभी डोम में अलग—अलग एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के डोम में सभी वीआईपी रहेंगे। इसके लिए एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। यह मंच थीम बेस्ड है। मंच के आसपास 170 से ज्यादा एसी लगाए गए हैं। 15 हजार सदस्यों के लिए 1500 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें, इंदौर-नागपुर से लग्जरी बसें मंगवाई गई हैं। तीन दिन के अधिवेशन के लिए दर्जनभर वॉल्वो समेत सब मिलाकर 800 बड़ी-छोटी बसें रायपुर पहुंच गई हैं। इसके अलावा 700 छोटी गाड़ियों की बुकिंग की गई है। इसमें 250 वीआईपी के लिए लग्जरी कारें भी शामिल हैं। उनकी सुरक्षा और पायलट-फॉलो के रूप में 600 सरकारी गाड़ियां रहेंगी। प्रदेश की अधिकांश ट्रैवल एजेंसियों की सारी गाड़ियां बुक कर ली गई हैं।
3000 जवान सुरक्षा में होंगे तैनात
कांग्रेस के इस तीन दिन के अधिवेशन में 15 हजार से ज्यादा नेता शामिल होंगे। इनके लिए कोलकाता, दिल्ली और केरल के रसोइए भोजन बनाने के लिए आएंगे। वीवीआई नेताओं को कॉन्टिनेंटल खाने के साथ छत्तीसगढ़ी पकवान भी परोसे जाएंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों का पारंपरिक भोजन भी तैयार किया जाएगा। अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 15 हजार सदस्य और ड्यूटी में लगे पांच हजार लोगों के लिए रोजाना सुबह शाम भोजन वहीं बनेगा। रोज करीब 15 क्विंटल चावल बनेगा और एक लाख रोटियां बनाई जाएंगी। चार क्विंटल दाल रोज पकेगी और सब्जियों की खपत भी करीब पांच क्विंटल के आसपास होगी। राष्ट्रीय अधिवेशन में 3,000 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे। आईजी इसके प्रभारी होंगे। इनके सहयोग के लिए चार डीआईजी और डेढ़ दर्जन एसएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। अधिवेशन के दौरान सादी वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं वीआईपी और वीवीआईपी के आने का रूट अलग-अलग रखा गया है। जबकि 400 जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे।
यहां रुकेंगे राहुल, सोनिया और प्रियंका
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रायपुर और नया रायपुर गेस्ट हाउस रिजॉर्ट, होटल, सर्किट हाउस और धर्मशालाओं को भी बुक किया गया है। कांग्रेस के बड़े कद के नेताओं के लिए नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट को बुक किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और बड़े नेताओं के लिए इसमें व्यवस्था की गई है। अधिवेशन में आने वालों के लिए राजधानी के 150 बड़े-मंझौले होटल पूरी तरह बुक कर लिए गए हैं। इसके अलावा 150 छोटे-बड़े रेस्ट हाउस, धर्मशाला, क्लब हाउस और मैरिज पैलेस को भी रिजर्व कर लिया गया है। सरकारी रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस भी बुक हैं। कुछ मंत्री और नेताओं के बंगले में भी ठहरने की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के अनुसार दुर्ग, भिलाई और महासमुंद के होटल-लॉज तक बुक हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को वहां ठहराया जा सके।
अधिवेशन में आने वाले सभी वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं का स्वागत सिल्क से बने राजकीय गमछे से किया जाएगा। जबकि अन्य नेताओं का स्वागत कॉटन के गमछे से किया जाएगा। अधिवेशन के लिए करीब 10 हजार गमछे खरीदे गए हैं।
अधिवेशन में बनेगा लोकसभा चुनाव का रोडमैप
24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन नया रायपुर के मेला स्थल में होने वाला है। इस अधिवेशन को 2023 में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है। अधिवेशन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप बनाएगी। तीन दिवसीय अधिवेशन में इसकी पूरी प्लानिंग की जाएगी कि चुनावी मैदान में कांग्रेस कैसे उतरेगी। अधिवेशन के आखिरी दिन यानी 26 फरवरी को एक जनसभा भी होगी, इसकी भी अंतिम दौर में तैयारी चल रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।