Hindi News
›
Chhattisgarh
›
Chhattisgarh to host 85th plenary session of Congress from Feb 24
{"_id":"63b54742d839966beb0b40dd","slug":"chhattisgarh-to-host-85th-plenary-session-of-congress-from-feb-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgrah: इन दो बड़े आयोजनों के जरिए भूपेश बघेल दिखाएंगे अपनी ताकत, मिशन 2023 के लिए अहम हैं ये कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgrah: इन दो बड़े आयोजनों के जरिए भूपेश बघेल दिखाएंगे अपनी ताकत, मिशन 2023 के लिए अहम हैं ये कार्यक्रम
Chhattisgrah: कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को रायपुर में होगा। अधिवेशन के दौरान देश के छह बड़े विषयों पॉलिटिकल, इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात होगी...
Chhattisgrah:85th plenary session of Congress
- फोटो : ANI (File Photo)
Link Copied
विस्तार
Follow Us
छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) कांग्रेस के लिए अगले दो महीने बहुत अहम हैं। 26 जनवरी से भारत जोड़ो पदयात्रा की तर्ज पर हाथ जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है। इसके बाद फरवरी में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होगा। मिशन 2023 को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी दोनों आयोजनों की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। अगले साल छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, तो ऐसे में ये अधिवेशन बहुत खास माना जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के दोनों आयोजनों की कमान अपने हाथों में ले ली है। बघेल का कहना है कि, यह हमारे लिए एक एतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा।
दरअसल, कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को रायपुर में होगा। यहां तीन दिनों की कॉन्फ्रेंस होगी। अधिवेशन के दौरान देश के छह बड़े विषयों पर बात होगी। इसमें पॉलिटिकल, इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात होगी। इन मुद्दों पर कांग्रेस आने वाले चुनावों में सियासी रणनीति तय करेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि कांग्रेस संविधान के अनुसार अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। कार्यसमिति की जगह अभी संचालन समिति काम कर रही है। वर्किंग कमेटी का चुनाव भी रायपुर में ही किया जाएगा।
राज्यों के आदिवासी वोट बैंक पर होगा फोकस
छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक कांग्रेस नेता ने नाम न छापने के अनुरोध पर अमर उजाला से चर्चा में कहा, कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए सोच समझकर रायपुर का चयन किया गया है। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश में हैं। इसके लिए वे लगातार आदिवासी वोटर्स पर फोकस कर रहे हैं। अगले साल छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में भी चुनाव हैं। इन्हें देखते हुए छत्तीसगढ़ का चयन हुआ है। अगर छत्तीसगढ़ में अधिवेशन आयोजित किया जाता है, तो इसका असर पड़ोसी राज्यों में भी पड़ेगा। इसी वजह से अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया है।
देश भर के दिग्गज नेता जुटेंगे रायपुर में
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस अधिवेशन में पूरे देश से कांग्रेसी पहुंचेंगे। हर राज्य की कांग्रेस कमेटी के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके अलावा एआईसीसी के तमाम दिग्गज भी छत्तीसगढ़ पहुचेंगे। इसमें कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रमों की तैयारियां अपने स्तर पर शुरू कर दी है। पिछली बार दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में 12 हजार के आस-पास लोग देशभर से पहुंचे थे। इस बार भी 10 हजार से अधिक कांग्रेस नेताओं के रायपुर पहुंचने की संभावना है। इससे पहले मार्च 2018 में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का 84वां अधिवेशन नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।
छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी से शुरू होगा हाथ जोड़ो अभियान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा ने तीन महीने से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को जनता तक पहुंचाने कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ो यात्रा देशभर में निकालेगी। छत्तीसगढ़ में भी हाथ जोड़ो यात्रा हर विधानसभा तक जायेगी, जिसके माध्यम से सामाजिक सौहार्द और देश की एकता-अखंडता का संदेश दिया जायेगा। इस हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेसी घर-घर जाएंगे। कांग्रेस की यह यात्रा राज्य के 90 विधानसभा में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर दस्तक देंगे और राहुल गांधी के उद्देश्यों की जानकारी देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।