विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bilaspur-Chhattisgarh News ›   rs 20000 was stolen from female contractor house and police recovered 41 lakh rupees in bilaspur

चोरों ने भाड़े पर खड़े किए चोर: हेराफेरी की ऐसी कहानी जिससे पुलिस भी हैरान; 20 हजार की चोरी, बरामदगी 41 लाख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Tue, 23 May 2023 07:25 PM IST
सार

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि, रिपोर्ट लिखवाने वाली महिला ठेकेदार से बरामद रकम को लेकर पूछताछ की गई है, लेकिन वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी है। आशंका है कि बरामद रकम किसी बड़े ठेकेदार या व्यापारी की हो सकती है। आगे पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। 

rs 20000 was stolen from female contractor house and police recovered 41 lakh rupees in bilaspur
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। चोरों ने वन विभाग की एक महिला ठेकेदार के घर में हाथ साफ किया। फिर पकड़े जाने की आशंका से किराये पर डमी चोर खड़े कर दिए। पुलिस ने महज 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन अब मुश्किल में मामला फंस गया है। खास बात यह है कि महिला ठेकेदार ने 20 हजार रुपये की चोरी का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बरामदगी 41 लाख 20 हजार रुपये और गहनों की हुई है। चोर इस रकम को महिला ठेकेदार का बता रहे हैं, वहीं उसने इससे पल्ला झाड़ लिया है। 

महिला ठेकेदार ने दर्ज कराई 20 हजार की चोरी
दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला का है। यहां अभिषेक नगर में रहने वाली सरोजनी साहू वन विभाग में ठेकेदार हैं। उनके पति भी पीडब्ल्यूडी में काम करते हैं। सरोजनी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 21 मई की सुबह करीब 11 बजे परिवार सहित बबल्स वाटर पार्क गई थीं। इस बीच पड़ोसी ने मकान में चोरी की सूचना दी। जब वह पहुंची तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे 20 हजार रुपये और गहने चोरी हुए हैं। इस पर अफसरों ने बिलासपुर एसीसीयू और पुलिस की संयुक्त जांच टीम बनाई। टीम को मौके पर रवाना किया गया। 

rs 20000 was stolen from female contractor house and police recovered 41 lakh rupees in bilaspur
आरोपियों से बरामद रकम। - फोटो : संवाद

एक-एक लाख रुपये किराये पर लिए चोर
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो तीन नकाबपोश एयरबैग के साथ बिना नंबर की नीले रंग बुलेट पर रतनपुर की ओर जाते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने अलग-अलग दिशा में टीमों को रवाना किया और ग्राम सेलर एनीकट रोड के पास घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास बैग में से 25 लाख रुपये और गहने बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने पहले तो खुद चोरी करने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछने पर बताया कि ग्राम नगपुरा के शिवदीप तिवारी ने उनको चोरी का आरोपी बनने के लिए कहा था। इसके बदले एक-एक लाख रुपये देने की बात कही। 

बड़ी बहन ने ही ठेकेदार के घर करवाई चोरी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शिवदीप ने कोर्ट से छुड़वाने का सारा खर्च भी उठाने का लालच दिया। फिर वारदात में इस्तेमाल बुलेट और बैग में रुपये व गहने लेकर इलाके में घूमने के लिए भेज दिया। इस पर पुलिस ने मास्टर माइंड शिवदीप तिवारी की तलाश कर उसे ग्राम नगपुरा से हिरासत में ले लिया। पहले तो वह वारदात से इनकार करता रहा, फिर टूट गया। बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाली सरोजनी साहू की सगी बड़ी बहन रुक्मणित साहू के साथ मिलकर चोरी की है। चोरी करने के बारे में उसी ने साजिश रची थी और घर में गहनों व रुपयों को लेकर जानकारी दी थी। 

पानी पीने के बहाने घर में हुए दाखिल
आरोपी शिवदीप ने पुलिस को बताया कि, रुक्मणि ने उससे कहा था कि, उसकी बहन सरोजनी साहू वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है। अनाप सनाप पैसा कमाकर घर में बहुत बडी रकम और सोने चांदी के गहने रखी है। इसके बाद गांव के अन्य लोगों को लेकर चोरी की साजिश रची। साजिश के तहत 21 मई को उनके घर पहुंचे और पानी पीने के बहाने दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए। वहां दो बुजुर्ग महिलाएं थीं। दोनों का मुंह बंद कर ऊपर के कमरे में बंद कर दिया। फिर नीचे अलमारी का तोड़कर गहने व रुपये चोरी कर लिए। चोरी की रकम में से 25 लाख रुपये और कुछ गहने किराये के चोरों को दिए। 

rs 20000 was stolen from female contractor house and police recovered 41 lakh rupees in bilaspur
सिविल लाइन थाना, बिलासपुर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो फरार आरोपियों के पास और नगदी होने की आशंका
पुलिस ने बताया कि, चोरी की रकम में से 15 लाख रुपये शिवदीप ने खुद रखे। बाकी रकम अन्य साथियों को दे दी। इसके बाद पुलिस ने सरोजनी की बहन रुक्मणि सहित दो आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक सात आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। उनसे तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, 41 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों के पास से और नगदी व गहने बरामद होने की संभावना है। 

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 
  • ग्राम नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर निवासी शिवदीप तिवारी 
  • ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर निवासी सुरज विश्वकर्मा
  • गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर निवासी विशु श्रीवास  
  • ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर निवासी किशोरी लाल बंजारे
  • ग्राम गिधौरी थाना रतपुर जिला बिलासपुर निवासी गजेन्द्र कश्यप
  • ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर निवासी रूकमणी साहू
  • ग्राम नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर निवासी समेस कश्यप
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें