लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   bhanupratappur by-election; vote counting from 8 am tomorrow in kanker

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कल पता चलेगा कौन बनेगा 'भानु', सुबह 8 बजे से मतगणना, सुरक्षा में BSF-CRPF जवान तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कांकेर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Wed, 07 Dec 2022 02:21 PM IST
सार

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सोमवार, 5 दिसंबर को मतदान हुआ है। इसमें 71 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए हैं। खास बात यह है कि सामान्य की अपेक्षा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं महिलाओं का उत्साह भी ज्यादा दिखा। ऐसे में अब सबको नतीजों का इंतजार है। उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। हालांकि सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा के ही बीच है।  

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उप चुनाव (bhanupratppur by-election) के नतीजे कल यानी गुरुवार को आएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से पीजी कॉलेज में शुरू होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 19 राउंड में गिनती पूरी होगी। हालांकि सबके अपने-अपने जीत के दावे के बीच 8 दिसंबर को पता चल जाएगा कि भानुप्रतापपुर का 'भानु' कौन बनेगा। 



यह भी पढ़ें...Chhattisgarh by-election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 3 बजे तक 71.74% मतदान





राजनीतिक हंगामे के बीच सोमवार को भानुप्रतापपुर का मतदान समाप्त हो गया। इसके बाद रात तक मतदानकर्मियों की वापसी भी पूरी हुई और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया। सभी 256 मतदान दलों के पहुंचने के बाद सुरक्षा अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही BSF और CRPF के जवान भी तैनात किए गए हैं। 



विधानसभा क्षेत्र की स्थिति
कुल बूथ 256
नक्सल संवेदनशील 82
अति नक्सल संवेदनशील 17
राजनीतिक रूप से संवेदनशील 23

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई
मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल शासकीय पीजी कॉलेज में सभी उम्मीदवारों के एजेंट की मौजूदगी में सुबह 8 बजे ईवीएम खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पहले शासकीय कर्मचारियों के बैलेट पेपर के जरिए डाले गए वोट की गिनती होगी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। 


चुनाव में कुल सात उम्मीदवार मैदान में 
प्रत्याशी  पार्टी
ब्रह्मानंद नेताम भाजपा
सावित्री मंडावी कांग्रेस
के.घनश्याम जुरी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 
शिवलाल पूडो अंबेडकराइट पार्टी 
हीरा नेताम राष्ट्रीय जन संघ
अकबर राम कोराम सर्व आदिवासी समाज
दिनेश कल्लो  निर्दलीय

इस सीट को फतह करने के लिए चुनावी मैदान में सात उम्मीदवार हैं। हालांकि यहां मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;