लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Anganwadi workers and assistants protest in Rajnandgaon and Gorela Pendra Marwahi

Chhattisgarh: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का प्रदर्शन, कहीं गांधी तो कहीं मां दुर्गा के रूप में चेताया

अमर उजाला नेटवर्क, छत्तीसगढ़ Published by: अभिषेक वर्मा Updated Fri, 24 Feb 2023 06:17 PM IST
सार

महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ सरकार से वेतन विसंगति एवं पेंशन की मांग को लेकर गांधी और मां दुर्गा के रूप में अपना विरोध जताया।

Anganwadi workers and assistants protest in Rajnandgaon and Gorela Pendra Marwahi
शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अलग-अलग जगह गांधी स्वरूप में प्रदर्शन किया। - फोटो : संवाद

विस्तार

राजनांदगांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका में बैठी हुई हैं। वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अनोखा प्रदर्शन करते हुए आज शहर के विभिन्न मार्गो से होकर दांडी यात्रा निकाली गई और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की गई।



राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। जिसमें वेतन वृद्धि, नियमितीकरण,घोषणापत्र में किए गए वादें सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अनोखे रूप से प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा निकाली गई। दांडी यात्रा के स्वरूप को लेते हुए महात्मा गांधी बनकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दांडी यात्रा निकाली गई और प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की बात कही गई। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगों को लेकर प्रतिदिन प्रदर्शन करने की बात कही गई। बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के खिलाफ भी इस दौरान जमकर नारेबाजी की जा रही है और अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा आवाज बुलंद किया जा रहा है।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच की मीडिया प्रभारी माया मेश्राम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिनों थाली बजाकर, होली खेल कर प्रदर्शन किया गया। वहीं आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा दांडी यात्रा निकालकर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने सरकार से अपील की गई है। इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी समय में और उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल से आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा हुआ है प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन कब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांगों को पूरा करती है और कब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहता है।
 

हल्ला बोल रैली में नव दुर्गा का रूप लेकर सड़क पर प्रदर्शन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी 6 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर बीते 33 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को जिले में हल्ला बोल रैली में नव दुर्गा का रूप लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया गया। इसदौरान कहा गया कि 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने वादा किया था कि आंगन महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्मान पूर्वक वेतन दिया जाएगा साथ ही इन्हीं महिला एवं बाल विकास में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सुपरवाइजर एवं महिला बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया जाएगा एवं सेवानिवृत्ति के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3 लाख रुपए जीवन निर्वाह भत्ता एक मुफ्त दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल का 4 वर्ष पूरा कर चुकी है परंतु आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन में सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि हम नव दुर्गा का रूप ले  सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। सरकार हमारी मांगों को नहीं मानी तो हम आने वाले दिनों में उसे सबक सिखा देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed