लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   85th Congress convention 2023: congress Subjects Committee meeting begins in nava raipur

85th Congress convention 2023: साढ़े तीन घंटे तक चली सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक खत्म, 6 प्रस्तावों पर आए सुझाव

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Fri, 24 Feb 2023 07:04 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में  कांग्रेस के 85वें  राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक कांग्रेस की अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष  सोनिया गांधी, राहुल गांधी मौजूद रहे। साढ़े तीन घंटे तक चली सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर सुझाव आए। 

85th Congress convention 2023: congress Subjects Committee meeting begins in nava raipur
प्रेस ब्रीफिंग करते जयराम रमेश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में  कांग्रेस के 85वें  राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक कांग्रेस की अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष  सोनिया गांधी, राहुल गांधी मौजूद रहे। साढ़े तीन घंटे तक चली सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर सुझाव आए। सब्जेक्ट्स कमेटी के 130 सदस्यों के बीच हुई चर्चा में दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। 



उन्होंने कहा कि एक तो हमारे देश में राजनीतिक हालात जो आज हैं, इसकी एक मिसाल आपको कल देखने को मिली, जो राजनीतिक चुनौतियां हैं देश के सामने और विपक्ष की मुख्य पार्टी होने के नाते कांग्रेस के सामने, इसको मद्देनजर रखते हुए ये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । एक और बात मैं कहूं कि हमारी पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है और इस पर भी विचार होगा, प्लेनरी में और हमें पूरा विश्वास है कि जो हमारी पार्टी के संविधान में जो संशोधन का प्रस्ताव है, करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है और करीब 32 नियमों में आप जानते हैं संविधान में प्रावधान होते हैं और प्रावधानों के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाए जाते हैं। 

जयराम रमेश ने कहा कि करीब 16 प्रावधानों में संशोधन और करीब 32 नियमों में संशोधन प्रस्ताव है। आज उस पर भी विचार हुआ है। सब्जेक्ट कमेटी में इस पर विचार होगा, प्लेनरी में विचार होगा और सबसे महत्वपूर्ण संशोधन जो है, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाओं और युवाओं का प्रतिनिधित्व हमारी पार्टी के संशोधन में सुनिश्चित किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सवाल आप करेंगे, क्यों हम कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दे रहे हैं सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए, ये दो बड़े महत्वपूर्ण कारण हैं। हमारे देश में जो आज राजनीतिक हालात हैं, जो देश के सामने राजनीतिक चुनौतियां हैं और जिसमें विपक्ष की मुख्य पार्टी होने के नाते जो भूमिका हमें निभानी है, उसको मद्देनजर रखते हुए सदस्यों ने कहा कि अभी कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए सीडब्लूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए और दूसरा बड़ा कारण ये है, चूंकि हमारी पार्टी के संशोधन में ये परिवर्तन हम कर रहे हैं, जो संशोधन ला रहे हैं, खासतौर से कमजोर वर्गों के लिए, युवाओं के लिए, दलितों के लिए, आदिवासियों के लिए, ओबीसी के लिए और अल्पसंख्यक के लिए हमारी पार्टी के संविधान के प्रावधानों में ही उनका प्रतिनिधित्व हम सुरक्षित भी कर रहे हैं, सुनिश्चित भी कर रहे हैं।




तो इन दो कारणों पर विचार हुआ और मैं बार-बार कहता हूं, सर्वसम्मति से कई लोगों ने एक हाथ उठाया और ज्यादातर सदस्यों ने दोनों हाथ उठाए। तो आपको महसूस होगा कि सर्वसम्मति की भावना हमारे स्टीयरिंग कमेटी में, हमारी संचालन समिति में कितनी गहरी थी। तो ये निर्णय आज हमने लिया है। दोपहर को सब्जेक्ट कमेटी प्रस्तावों पर, हमारी पार्टी के संविधान के संशोधनों पर और चर्चा करेगी, पर ये संशोधन आएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि संशोधन को सभी एआईसीसी सदस्य, सभी पीसीसी सदस्य इनका शत-प्रतिशत समर्थन करेंगे।

एक प्रश्न के उत्तर में जयराम रमेश ने कहा कि 25 फरवरी को सुबह 10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा। 11:15 या 11:30 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी प्लेनरी को और परसों लगभग 10:30 बजे राहुल गांधी प्लेनरी को संबोधित करेंगे।



एक अन्य प्रश्न पर कि ये जो संविधान संशोधन हो रहा है क्या इसमें फॉर्मर पार्टी प्रेसिडेंट्स को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलेगी? इस रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री, कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट, संगठन के प्रेसिडेंट उनको भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रतिनिधित्व मिलेगा, ये भी एक संशोधन है। फॉर्मर कांग्रेस प्रसिडेंट और प्रेसिडेंट, फॉर्मर कांग्रेस प्रधानमंत्री।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों और महासचिव के कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल न होने को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में  रमेश ने कहा कि ये जो आज निर्णय लिया गया है करीब 45 सदस्य स्टीयरिंग कमेटी के मौजूद थे, कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं थी, मैंने कुछ खबरें देखी हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही है, ये कहां से खबर छपती है मुझे पता नहीं चलता। 45 सदस्य बैठे थे, बातचीत हुई आमने-सामने, कोई ज़ूम पर नहीं था और जो सदस्य मौजूद थे, उन्होंने अपनी राय रखी और मैंने विस्तार से आपको बताया है, मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों पर बात हुई, कांग्रेस की भूमिका पर बात हुई, जो हमारी पार्टी के संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन हम ला रहे हैं, उन पर बातचीत हुई और इन सबको मद्देनजर रखते हुए सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया।

इसी से संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रमेश ने कहा कि मैं समझता हूं कि जो मुझे कहना है, मैंने आपको स्पष्ट और सरल भाषा में समझा दिया है। अभी घुमा-फिराकर वो ही सवाल आप पूछेंगे, इसीलिए अच्छा है कि अभी हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को यहीं समाप्त करें, पर मैं आपको कहूं जो अभी-अभी मैंने जवाब दिया है, जो मौजूद थे, डिस्कशन हुआ आमने-सामने और निर्णय जो लिया गया है एक लाइन का निर्णय है, स्टीयरिंग कमेटी में आज सर्वसम्मति से ये तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए, सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए।



चुनाव के पक्ष में आर्ग्युमेंट थे : जयराम रमेश
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रमेश ने कहा कि चुनाव के पक्ष में आर्ग्युमेंट थे, चुनाव क्यों होने चाहिए, उस पर भी बातचीत हुई, चुनाव क्यों नहीं होने चाहिए, उस पर भी बातचीत हुई, इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए ये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ये चुनाव होंगे, चुनाव कराएंगे, इसका क्या असर होगा; चुनाव नहीं होंगे, इसका क्या असर होगा, इन सभी पर चर्चा हुई है और ऐसा नहीं हैं कि सभी ने एक ही राय दी है, अलग-अलग राय दी है और चर्चा हुई, हमारी स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर चर्चा होती है, किसी एक व्यक्ति की राय नहीं चलती है, मनमानी नहीं चलती है, सभी ने अपनी राय रखी, चर्चा हुई, अलग-अलग बातचीत हुई और अंत में जब निर्णय का वक्त हुआ..., चर्चा में आम सहमति थी पर निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, ये महत्वपूर्ण बात है। चर्चा में आम सहमति थी, पर निर्णय का जब समय आया, वो सर्वसम्मति से लिया गया।



25 और 26 फरवरी के कार्यक्रम

  •  
  • कल 10.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का संबोधन 
  • 11.30 बजे सोनिया गांधी का संबोधन
  • 25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा 
  • 26 फरवरी को कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा 
  • 26 फरवरी को ही 10.30 बजे राहुल गांधी का प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधन
  • 2 बजे खड़गे का भाषण
  • 3 बजे पब्लिक रैली





congress Subjects Committee meeting : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में  कांग्रेस के 85वें  राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर फैसला होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed