लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उन्होंने कहा कि एक तो हमारे देश में राजनीतिक हालात जो आज हैं, इसकी एक मिसाल आपको कल देखने को मिली, जो राजनीतिक चुनौतियां हैं देश के सामने और विपक्ष की मुख्य पार्टी होने के नाते कांग्रेस के सामने, इसको मद्देनजर रखते हुए ये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । एक और बात मैं कहूं कि हमारी पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है और इस पर भी विचार होगा, प्लेनरी में और हमें पूरा विश्वास है कि जो हमारी पार्टी के संविधान में जो संशोधन का प्रस्ताव है, करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है और करीब 32 नियमों में आप जानते हैं संविधान में प्रावधान होते हैं और प्रावधानों के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाए जाते हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि करीब 16 प्रावधानों में संशोधन और करीब 32 नियमों में संशोधन प्रस्ताव है। आज उस पर भी विचार हुआ है। सब्जेक्ट कमेटी में इस पर विचार होगा, प्लेनरी में विचार होगा और सबसे महत्वपूर्ण संशोधन जो है, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाओं और युवाओं का प्रतिनिधित्व हमारी पार्टी के संशोधन में सुनिश्चित किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि जाति के आधार पर जनगणना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए यह जरूरी है।
विज्ञापन
जाति के आधार पर जनगणना के बारे में PM मोदी चुप हैं। हम इस मुद्दे पर अधिवेशन में चर्चा कर रहे हैं।
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/ZE5YHzYMG6— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
महाअधिवेशन में 25 फरवरी का कार्यकम
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
• 9:50- ध्वजारोहण
• 10:30- कांग्रेस अध्यक्ष का संबोधन
• 11:15- संशोधन प्रस्ताव पेश
• 11:30- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का भाषण
• दोपहर 12 से 7 बजे- राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/bt92oq0W8z
85वें कांग्रेस महाधिवेशन में हम विषय संबंधी समिति के अंतर्गत, आम जनमानस के महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा कर रहें है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 24, 2023
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस देश को एक नया दृष्टिकोण, नई दिशा और नव ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। #INCPlenaryInCG pic.twitter.com/EgHWRuFdQ8
राष्ट्रीय महाधिवेशन: सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/zSsXn8At0J
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
85वें कांग्रेस महाधिवेशन में हम विषय संबंधी समिति के अंतर्गत, आम जनमानस के महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा कर रहें है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 24, 2023
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस देश को एक नया दृष्टिकोण, नई दिशा और नव ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। #INCPlenaryInCG pic.twitter.com/EgHWRuFdQ8
कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन:
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
सब्जेक्ट कमेटी की मीटिंग में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi #INCPlenaryInCG pic.twitter.com/wup4VcNi41
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...
Followed