विस्तार
बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 19 की उप-धारा (2) के उल्लंघन के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक पर 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने बचत बैंक खातों में न्यूनतम शेष राशि नहीं रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाने के निर्देशों का पालन न करने के लिए यह जुर्माना लगाया है।