लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Website launched of 'Nita Mukesh Ambani Cultural Center', Isha salutes mother's dedication to art

Ambani: ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की वेबसाइट लॉन्च, ईशा ने कला के प्रति मां के समर्पण को किया सलाम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Fri, 09 Dec 2022 08:20 PM IST
सार

Nita-Mukesh Ambani Cultural Center: दर्शकों के लिए 31 मार्च को खुलेंगे 'द ग्रैंड थिएटर’ के दरवाजे। इसमें दो हजार दर्शक बैठ सकेंगे। यह द ग्रैंड थिएटर 16 हजार वर्गफुट में फैला आर्ट हाउस होगा। इसके वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जारी एक वीडियो में ईशा अंबानी ने आर्ट के लिए अपनी मां, नीता अंबानी के समर्पण को सलाम किया।

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC)
Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC) - फोटो : ANI

विस्तार

सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी)  बनाया जा रहा है। आज सेंटर की वेबसाइट का ऑफिशियल लॉन्च किया गया। 31 मार्च 2023 तक यह सेंटर आकार ले लेगा और इसे दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।


   

वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जारी एक वीडियो में ईशा अंबानी ने कला के प्रति अपनी मां नीता अंबानी के समर्पण को सलाम किया। उन्होंने बताया कि पिछले 50 वर्षों से नीता अंबानी रोज नृत्य की साधना कर रही हैं। एक बिजनेस वूमेन, स्पोर्टस लवर, लीडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले उनकी मम्मी एक भरतनाट्यम डांसर हैं। 

नीता अंबानी बोलीं- आज मैं जो कुछ हूं नृत्य की वजह से ही हूं

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC)
Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC) - फोटो : ANI

नीता अंबानी ने वीडियो में कहा कि ‘आज मैं जो कुछ हूं नृत्य की वजह से ही हूं। भारत में मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकारी आदि की एक परम्परा रही है। मेरा सपना है कि भारत की कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे। मेरे बचपन के सपने को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा किया है। मुझे उम्मीद है कि यहां आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे।“  

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) में एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्टस का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे  शानदार थिएटर बनाए जाएंगे। इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। ‘द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का मजा उठा सकेंगे। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;