Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Record 28719 crore profit for banks in third quarter, SBI alone has 50 percent stake in profits
{"_id":"63e2f4bfb3068617f70df6ca","slug":"record-28719-crore-profit-for-banks-in-third-quarter-sbi-alone-has-50-percent-stake-in-profits-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banks: सरकारी बैंकों को तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 28719 करोड़ लाभ, मुनाफे में अकेले SBI की 50 फीसदी हिस्सेदारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Banks: सरकारी बैंकों को तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 28719 करोड़ लाभ, मुनाफे में अकेले SBI की 50 फीसदी हिस्सेदारी
अजीत सिंह, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 08 Feb 2023 06:33 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तमाम बैंकों की बैलेंसशीट से पता चलता है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 458 करोड़ मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 278 करोड़ था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 325 करोड़ की तुलना में 775 करोड़, इंडियन बैंक ने 1,396 करोड़ और पंजाब एंड सिंध बैंक ने 373 करोड़ का मुनाफा कमाया है।
एनपीए में कमी और कर्ज की मांग में तेजी से 11 सरकारी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में रिकॉर्ड 28,719 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसमें अकेले एसबीआई की हिस्सेदारी 50 फीसदी है, जिसने 14,205 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इस दौरान इन बैंकों का एनपीए भी 4 फीसदी से नीचे आ गया है।
तमाम बैंकों की बैलेंसशीट से पता चलता है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 458 करोड़ मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 278 करोड़ था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 325 करोड़ की तुलना में 775 करोड़, इंडियन बैंक ने 1,396 करोड़ और पंजाब एंड सिंध बैंक ने 373 करोड़ का मुनाफा कमाया है। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक का लाभ 1,127 करोड़ से घटकर 629 करोड़ रह गया है।
04 फीसदी के स्तर से नीचे आ गया इन बैंकों का एनपीए।
पांच बड़े बैंकों का तीसरी तिमाही में हाल
बैंक फायदा शुद्ध एनपीए कर्ज वृद्धि
एसबीआई 14,205 0.77% 9.51%
बैंक ऑफ बड़ौदा 3,853 0.99% 16.2%
केनरा बैंक 2,981 1.96% 14.11%
यूनियन बैंक 2,245 2.14% 20.09%
बैंक ऑफ इंडिया 1,151 1.61% 16.08%
(फायदा : करोड़ रुपये में)
पांच साल तक घाटे में रहे बैंक
आंकड़े बताते हैं कि 2015-16 से 2019-20 तक के बीच यानी पांच साल इन बैंकों ने लगातार घाटा दिया। 2017-18 में सबसे अधिक 85,370 करोड़ का घाटा था। 2018-19 में 66,636 करोड़ का घाटा था। 2009-10 से 2014-15 तक ये सरकारी बैंक फायदे में थे। वित्त वर्ष 2018 में कुल 21 सरकारी बैंक में से केवल 2 बैंक लाभ कमाए थे।
12 सरकारी बैंकों ने 2020-21 में 31,820 करोड़ मुनाफा कमाया था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 25,685 करोड़ था। इसमें भी आधा यानी 13,256 करोड़ एसबीआई ने कमाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।