Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Gautam Adani slips to third place in Bloomberg Billionaires Index, Bezos again at number two
{"_id":"6332a8720c78a657d3577b60","slug":"gautam-adani-slips-to-third-place-in-bloomberg-billionaires-index-bezos-again-at-number-two","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bloomberg Index: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में तीसरे स्थान पर खिसके गौतम अदाणी, अंबानी टॉप 10 से बाहर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Bloomberg Index: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में तीसरे स्थान पर खिसके गौतम अदाणी, अंबानी टॉप 10 से बाहर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Tue, 27 Sep 2022 02:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Billionaires Index: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की डेली रैंकिंग के अनुसार मंगलवार को गौतम अदाणी की नेट वर्थ करीब 135 बिलियन डॉलर यानी करीब 10.98 लाख करोड़ रुपये है। जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति 138 बिलियन डॉलर (करीब 11.23 लाख करोड़ रुपये) है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में अदाणी तीसरे तो अंबानी 11वें नंबर पर
- फोटो : सोशल मीडिया
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर के लिए गौतम अदाणी, जेफ बेजोस और लुइस वेटॉन के मुखिया बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच हाल के दिनों में तगड़ा मुकाबला दिखा है। इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के दुनिया के सबसे अमील व्यक्ति बने हुए हैं। उनकी कुल संपत्ति 245 बिलियन डॉलर (करीब 19.93 लाख कराेड़ रुपये) है। भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी बड़ी गिरावट के बाद भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अमेजन कें संस्थापक जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी बहुत थोड़े फासले से आगे हैं।
साभार: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स
गौतम अदाणी की संपत्ति में करीब 6.9 बिलियन डॉलर की गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की डेली रैंकिंग के अनुसार मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब गौतम अदाणी की नेट वर्थ 135 बिलियन डॉलर यानी करीब 10.98 लाख करोड़ रुपये है। जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति 138 बिलियन डॉलर (करीब 11.23 लाख करोड़ रुपये) है। मंगलवार को गौतम अदाणी की संपत्ति में करीब 6.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जबकि बेजोस की संपत्ति में 1.36 बिलियन डॉलर की संपत्ति का इजाफा हुआ है।
अरबपतियों की टॉप 10 रियल टाइम लिस्ट से मुकेश अंबानी बाहर
मुकेश अंबानी
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं दूसरी ओर, भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी लिस्ट में 82.4 बिलियन डॉलर (6.70 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 11वें नंबर पर काबिज हैं।
हाल ही में अदाणी दो बड़ी सीमेंट कंपनियों का किया है अधिग्रहण
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी।
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि 60 वर्षीय भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी कुछ समय पहले लुई विटॉन के अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। गौतम अदााणी ने हाल ही में 6.5 बिलियन डॉलर में दो सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एससीसी का अधिग्रहण किया था। कंपनी का लक्ष्य देश का नंबर एक सीमेंट निर्माता कंपनी बनना है। बता दें कि अदाणी ग्रुप फिलहाल देश में सबसे बड़े एयरपाेर्ट ऑपरेटर के रूप में भी काम कर रहा है। जिसके पास 25 प्रतिशत यात्री ट्रैफिक और करीब 40% कार्गो की हिस्सेदारी है। यह देश की सबसे बड़ी पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। इस क्षेत्र में अदाणी ग्रुप के पास बाजार की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
अदाणी समूह को पश्चिम बंगाल में गहरे समुद्र में बंदरगाह विकसित करने का मिला है काम
गुजरात का मुंद्रा पोर्ट।
- फोटो : Social Media
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 21 सितंबर को अदाणी समूह को पश्चिम बंगाल के ताजपुर में गहरे समुद्र बंदरगाह को विकसित करने के लिए तीन अरब डॉलर से अधिक के नियोजित निवेश के लिए चुना गया है। इस ग्रीनफील्ड परियोजना में कुल 250 अरब रुपये (3.1 अरब डॉलर) का निवेश होगा। जिसमें से 150 अरब रुपये बंदरगाह विकास के विकास पर और शेष संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।