Share Market Market Update Today: शुक्रवार को सेंसेक्स 35.47 अंकों की मजबूती के साथ 60388 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 18008 और बैंक निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 42649 पर खुला है।
शेयर बाजार कारोबार
- फोटो : pixabay
Link Copied
विस्तार
Follow Us
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट ढंग से कारोबार की शुरुआत हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स 35.47 अंकों की मजबूती के साथ 60388 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 18008 और बैंक निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 42649 पर खुला। शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 169.84 अंकों की गिरावट के साथ 60,183.43 अंकों पर जबकि निफ्टी 43.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,948.20 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है।
हालांकि हरे निशान में ओपनिंग के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान पर जाता नजर आया। बाजार में पावरग्रिड, आईटीसी और नेस्ले इंडिया जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, टीसीएस, बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में कमजोरी है। डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के पार पहुंच गया है। इसके मुकाबले रुपया सपाट ढंग से 82.55 अंकों के लेवल पर खुला है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आ रहे हैं। बाजार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 4% का उछाल दिख रहा है।
# शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।