रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की 4जी सेवा पर धमाकेदार ऐलान किए हैं। उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा का ऐलान कर डिजिटल दुनिया में हलचल मचा दी है। इस ऐलान के साथ बाजार में लिस्टेड इंटरनेट सेवा प्रदाताओं पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है।
रिलायंस जियो पर ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में भी हलचल मच गई। इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के शेयर धड़ा-धड़ गिरने लगे। खास तौर पर एयरटेल और आइडिया के शेयरों पर खासा देखने को मिला। एयरटेल के शेयर में 7.76 फीसदी और आइडिया का शेयर में 5.85 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
मुकेश के प्लान के बारे ऐलान करते ही इन दोनों कंपनियों का करीब 10800 करोड़ कैपिटल मार्केट से एक झटके में उड़ गया। वहीं रिलायंस के शेयर भी चढ़ते दिखाई दिए। गौरतलब है कि 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो 4जी सेवा बेहद सस्ती होगी। महज 50 रुपये में 1जीबी डाटा मिलेगा।
कॉलिंग के साथ देशभर में एसएमएस फ्री होगा और जितना ज्यादा डाटा इस्तेमाल होगा, उतनी ही कम कीमत चुकानी होगी। वहीं देश के छात्रों को इंटरनेट की उपयोगिता को देखते हुए हर प्लान में छात्रों को 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की 4जी सेवा पर धमाकेदार ऐलान किए हैं। उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा का ऐलान कर डिजिटल दुनिया में हलचल मचा दी है। इस ऐलान के साथ बाजार में लिस्टेड इंटरनेट सेवा प्रदाताओं पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है।
रिलायंस जियो पर ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में भी हलचल मच गई। इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के शेयर धड़ा-धड़ गिरने लगे। खास तौर पर एयरटेल और आइडिया के शेयरों पर खासा देखने को मिला। एयरटेल के शेयर में 7.76 फीसदी और आइडिया का शेयर में 5.85 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
मुकेश के प्लान के बारे ऐलान करते ही इन दोनों कंपनियों का करीब 10800 करोड़ कैपिटल मार्केट से एक झटके में उड़ गया। वहीं रिलायंस के शेयर भी चढ़ते दिखाई दिए। गौरतलब है कि 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो 4जी सेवा बेहद सस्ती होगी। महज 50 रुपये में 1जीबी डाटा मिलेगा।
कॉलिंग के साथ देशभर में एसएमएस फ्री होगा और जितना ज्यादा डाटा इस्तेमाल होगा, उतनी ही कम कीमत चुकानी होगी। वहीं देश के छात्रों को इंटरनेट की उपयोगिता को देखते हुए हर प्लान में छात्रों को 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा।