सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर एक अजगर सांप के पेट से तौलिया निकालते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक पशु चिकित्सालय का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 वर्षीय एक तीन मीटर लंबा अजगर बीच पर रखा तौलिया निगल गया था, जिसके बाद उसे बचाने के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके गले से खींचकर तौलिया निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल अजगर की हालत ठीक है।
जिस पशु चिकित्सालय में अजगर के पेट से तौलिया निकाला गया, उसने इस घटना का वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है और लिखा है, 'तौलिया अजगर के पेट में काफी अंदर तक चला गया था। उसके गले से यह निकालने के लिए एंडोस्कोप की मदद ली गई और गेस्ट्रोइनटेस्टिनल ट्रैक्ट से तौलिये को खींचा गया। बेहतर यह रहा कि तौलिये को सही सलामत निकाल लिया गया और अजगर की भी जान बच गई।'
इससे पहले इंग्लैंड में भी एक ऐसी ही अजीब सी घटना सामने आई थी। यहां ब्रिस्टस स्थित वेट्स वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक ऐसी मछली के पेट से ट्यूमर निकाला था, जिसका वजन मात्र एक ग्राम था। इसी के साथ ये मछली सर्जरी कराने वाली दुनिया की सबसे छोटी मरीज बन गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटी मछली की कीमत महज 89 रुपये थी, लेकिन इसके ऑपरेशन में लगभग 9000 रुपये खर्च हुए थे। इस मछली का जिस अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, उसमें इससे पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ जैसे जीवों की भी सर्जरी हो चुकी थी।
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर एक अजगर सांप के पेट से तौलिया निकालते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक पशु चिकित्सालय का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 वर्षीय एक तीन मीटर लंबा अजगर बीच पर रखा तौलिया निगल गया था, जिसके बाद उसे बचाने के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके गले से खींचकर तौलिया निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल अजगर की हालत ठीक है।
जिस पशु चिकित्सालय में अजगर के पेट से तौलिया निकाला गया, उसने इस घटना का वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है और लिखा है, 'तौलिया अजगर के पेट में काफी अंदर तक चला गया था। उसके गले से यह निकालने के लिए एंडोस्कोप की मदद ली गई और गेस्ट्रोइनटेस्टिनल ट्रैक्ट से तौलिये को खींचा गया। बेहतर यह रहा कि तौलिये को सही सलामत निकाल लिया गया और अजगर की भी जान बच गई।'
इससे पहले इंग्लैंड में भी एक ऐसी ही अजीब सी घटना सामने आई थी। यहां ब्रिस्टस स्थित वेट्स वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक ऐसी मछली के पेट से ट्यूमर निकाला था, जिसका वजन मात्र एक ग्राम था। इसी के साथ ये मछली सर्जरी कराने वाली दुनिया की सबसे छोटी मरीज बन गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटी मछली की कीमत महज 89 रुपये थी, लेकिन इसके ऑपरेशन में लगभग 9000 रुपये खर्च हुए थे। इस मछली का जिस अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, उसमें इससे पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ जैसे जीवों की भी सर्जरी हो चुकी थी।