Hindi News
›
Bihar
›
mob lynching in saran, tension in saran after mob lynching, violence after mob lynching in manjhi
{"_id":"63df9e1f64672c080d792375","slug":"mob-lynching-in-saran-tension-in-saran-after-mob-lynching-violence-after-mob-lynching-in-manjhi-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सारण में जातीय तनाव : मॉब लिंचिंग कर हत्या पर आरोपियों के इलाके में गाड़ियां-घर फूंके, गांव के पुरुष भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सारण में जातीय तनाव : मॉब लिंचिंग कर हत्या पर आरोपियों के इलाके में गाड़ियां-घर फूंके, गांव के पुरुष भागे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 05 Feb 2023 05:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जिस बात की आशंका थी, वही हुआ। घर में बंद कर तीन युवकों को पीटते-पीटते एक की जान लेने वाला वीडियो सामने आने और उसके पहले मृत युवक की लाश पहुंचने पर राजपूतों के चूड़ी पहनने की बात वाला वीडियो वायरल होने के कारण सारण उबल रहा है।
मॉब लिंचिंग कर हत्या पर आरोपियों के इलाके में घर फूंक रहे, गांव के पुरुष भागे
- फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
जिस बात की आशंका थी, वही हुआ। घर में बंद कर तीन युवकों को पीटते-पीटते एक की जान लेने वाला वीडियो सामने आने और उसके पहले मृत युवक की लाश पहुंचने पर राजपूतों के चूड़ी पहनने की बात वाला वीडियो वायरल होने के कारण सारण उबल रहा है। सारण के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर में जमकर तांडव हो रहा है। मौके पर तनाव ऐसा है कि कोई गांव की तरफ जाने से डर रहा है। मॉब लिंचिंग कर युवक की हत्या के आरोपित जिस तरफ रहते हैं, उधर घरों में आग लगा दी गई है। टोले में महिलाओं-बच्चों के रोने की आवाजें आ रही हैं, जबकि पुरुष इलाका छोड़कर भाग खड़े हुए हैं।
जले अनाज पर रोती महिलाएं। शाम तक पुरुष सिधरिया टोला से रहे गायब।
- फोटो : अमर उजाला
कथित फायरिंग के आरोप में कमरे में पीटकर की थी हत्या
मुबारकपुर में महिला मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव मुखिया प्रतिनिधि हैं। गुरुवार को सामने आया था कि बाइक से आए तीन युवकों ने विजय यादव के मुर्गा फार्म पर आकर फायरिंग की थी। इस कथित फायरिंग के बाद भीड़ ने तीनों को जमकर मारा। खबर की सत्यता और ज्यादा पुष्ट हुई, जब रूम के अंदर तीनों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया। पीटे गए तीनों युवक राजपूत जाति के थे, जिनमें से एक अमितेश कुमार सिंह की उसी दिन मौत हो गई थी। बाकी दो का पटना में अब भी इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जब अमितेश की लाश उसके घर पहुंची तो मामला राजपूत-बनाम-यादव हो गया। अमितेश के घर की महिलाओं ने ललकारना शुरू किया कि राजपूतों ने चूड़ियां पहन रखी हैं, इसलिए यादव इस तरह मार दे रहे। इस ललकार के बाद जब शनिवार को तीनों की कमरे में बंद कर पिटाई का वीडियो सामने आया तो रात में ही सबक सिखाने की योजना बन गई।
आग में कच्चे घर जल गए, सामान उनपर फेंका गया। पक्के मकानों के शीशे तोड़े गए।
- फोटो : अमर उजाला
नारेबाजी के साथ पुलिस के सामने बढ़े, आग लगाई
रविवार को सुबह राजपूत समाज के लोग एकजुट होकर मुखियापति और पुलिस के गठजोड़ पर नारेबाजी कर मुखिया के घर की ओर बढ़ने लगे। दोपहर बाद हालत यह रही कि युवक की साजिशन हत्या का आरोप लगाकर भीड़ ने पुलिस के सामने एक-एक कर सिधरिया टोला के कच्चे घरों में आग लगा दी। पुलिस ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पथराव किया। उग्र भीड़ ने गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। कई जगहों पर रखे अनाज भी जला दिए। फायरिंग किए जाने की बात भी आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। शाम पांच बजे के आसपास पुलिस प्रशासन की और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल को कब्जे में किया। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गांव में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हुए हैं। पुरुष गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं।
सारण में मांझी में उपद्रव के कारण बीमा कंपनियों को झेलना होगा भारी नुकसान।
- फोटो : अमर उजाला
एसपी पहुंचे तो लोगों ने थानाध्यक्ष पर लगाए आरोप
मौके पर पहुंचे सारण एसपी गौरव मंगला ने देर शाम कहा कि एक युवक की हत्या के बाद मामला बिगड़ा है, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेने वालों से भी प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होंने इसे जातीय रंग देने से बचाने की अपील की और कहा कि शांति बनाए रखें। पुलिस अपना काम कर रही है। एसपी के सामने मांझी थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि हत्या के आरोपियों को बचाने में सारी ताकत झोंक दी, जिसके कारण गुस्सा इतना बढ़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।