लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Gruesome murder in Sitamarhi Bihar, after stabbing the body of a young man 86 times, dead body found in ditch

Bihar : किसी को पहली बार इस तरह मारा कि कोई हिस्सा नहीं दिखा सकते! लाश जूठे प्लेट्स से छिपाई, हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Wed, 15 Mar 2023 02:18 PM IST
सार

Murder in Sitamarhi : बिहार में लहूलुहान कर हत्याएं होती रह रहीं, लेकिन किसी एक युवक के शरीर पर धारदार हथियार से इतने वार की तस्वीर पहली बार सामने आई है। शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जिसकी तस्वीर दिखाई जा सके। लाश मिलने के बाद से हंगामा मचा है।

Gruesome murder in Sitamarhi Bihar, after stabbing the body of a young man 86 times, dead body found in ditch
लाश की हालत ऐसी है कि इसकी तस्वीर कहीं से नहीं दिखाई जा सकती है। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में लहूलुहान कर हत्याएं कई बार हुईं, लेकिन किसी एक युवक के शरीर पर धारदार हथियार से इतने वार की तस्वीर पहली बार सामने आई है। शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जिसकी तस्वीर दिखाई जा सके। पोस्टमार्टम में सहायक का काम निभाने वालों की मानें तो 86 वार तो गिने जा पा रहे हैं। कोई बहुत गहरा, कोई कम। कई वार तो इस तरह किए गए हैं कि चाकू गड़ाने के बाद उसे घुमाया गया हो। और, वीभत्स हत्याकांड के बाद लाश को जूठे पलेट्स के अंदर छिपा दिया गया, ताकि हैवानों की छोड़ी कसर कुत्ते पूरी करें। बुधवार को सीतामढ़ी में युवक की लाश सामने आने के बाद से हंगामा इस तरह बरपा है कि शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था। शव मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतरकर कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अभी हत्या के कारण तक नहीं पहुंच सकी है।

Gruesome murder in Sitamarhi Bihar, after stabbing the body of a young man 86 times, dead body found in ditch
सीतामढ़ी में लाश सड़क पर रखकर प्रदर्शन से घंटों कई किलोमीटर का इलाका जाम से जूझता रहा। - फोटो : अमर उजाला
शव रखकर सड़क पर घंटों प्रदर्शन
मृतक चिंटू कुमार (20) मंगलवार से ही घर से लापता था। बुधवार को सुबह चिंटू का शव सड़क किनारे भोज के प्लेट्स के बीच से झांकता दिखा। स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद करीब 11बजे से सड़क पर प्रदर्शन शुरू हो गया। सैकड़ों लोगों ने जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर आगजनी कर घंटों हंगामा किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते रहे। हत्या के विरोध में लोगों ने जगह-जगह टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

जाम के कारण शहर में इंट्री मुश्किल
बांस-बल्ले से शहर के मुख्य चौराहा को घेर दिया, जिससे शिवहर, रीगा, मेजरगंज, बैरगनिया, सुप्पी समेत कई प्रखंडों से आने वाले लोगों की शहर में इंट्री नहीं मिल रही है। वाहनों की लंबी कतार लगी है। सड़क जाम की सूचना पर डीएसपी (मुख्यालय) राम कृष्णा समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी है, लेकिन आक्रोशित लोग सड़क से पूरी तरह हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। कामचलाऊ यातायात शुरू हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed