Hindi News
›
Bihar
›
Burning continue in Jethuli area of patna on second day after two killed in firing
{"_id":"63f30d78a75dd7c78c0e7c8a","slug":"burning-continue-in-jethuli-area-of-patna-on-second-day-after-two-killed-in-firing-2023-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : पटना के जेठुली में तीसरी मौत के साथ तनाव और बढ़ा, आगजनी के बाद पुलिस पर पथराव, जवाब में फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : पटना के जेठुली में तीसरी मौत के साथ तनाव और बढ़ा, आगजनी के बाद पुलिस पर पथराव, जवाब में फायरिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति
Updated Mon, 20 Feb 2023 03:08 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Jethuli Patna : राजधानी के पटना सिटी इलाके से सटे जेठुली में हुए गोलीकांड के दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार सुबह आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी और उसके पड़ोसी के घर में आग लगा दी। दोपहर बाद तीसरी मौत से तनाव और बढ़ गया।
हाइवे पर सोमवार को आवाजाही प्रभावित रही, क्योंकि आगजनी चल रही है।
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस सप्ताह का पहला दिन बिहार पुलिस के लिए मुसीबतों भरा रहा। रविवार के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी राजधानी पटना के सिटी इलाके से सटे जेठुली में नेशनल हाइवे के आसपास हंगामा होता रहा। फायरिंग में रविवार को दो लोगों की मौत के बाद हत्याकांड के आरोपी का घर-कॉम्यनिटी हॉल आदि जलाने के बाद से हंगामा शांत कराने का पुलिसिया प्रयास पूरी तरह विफल रहा। रातभर किसी तरह तनाव के बीच शांति रही, लेकिन सोमवार को सुबह होते ही उपद्रव शुरू हो गया। दो युवकों गौतम और रोशन की मौत के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घायलों में से एक मुनारिक राय (गौतम का चाचा) की मौत की खबर दोपहर बाद पहुंची तो आग अंदर ही अंदर और सुलग गई। यह और बड़े बम में रूप में नहीं फटे, इस डर से पुलिस सहमी है।
मुख्यारोपी बच्चा राय के भाई के घर, फैक्ट्री और उसके पड़ोसी के घर में आग लगा दी। इसके बाद गैस वेंडर से मारपीट की। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने मीडिया कर्मियों को बेरहमी से पीटा। उनके मोबाइल और कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं दोपहर करीब एक बजे रविवार को मरे युवक के अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोग फिर आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो पथराव करने लगे। इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को 4 राउंड फायरिंग करनी पड़ी फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस लगातार कैंप कर रही है।
पूरा जेठुली गांव पुलिस छावनी में तब्दील
इधर, पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया। इधर, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पूरा जेटली गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील कर रही है। साथ ही उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल को बुलाने की मांग
मरने वालों के परिजन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने यह चेतावनी दी है कि जब तक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर नहीं आते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि जेठुली गोलीकांड में अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। ग्रामीण से अपील है कि शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस की मदद करें। गोलीकांड में शामिल सभी आरोपियों को पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को 43 राउंड फायरिंग में 2 की मौत रविवार दोपहर पटना में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी हुई थी। एक पक्ष के लोगों ने करीब 43 राउंड फायरिंग की। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष ने हत्या के गुस्से में आरोपी के घर और कॉम्युनिटी हॉल में आग लगा दी। नेशनल हाइवे पर घंटों तांडव हुआ। कॉम्युनिटी हॉल का सामान बाहर निकालकर सड़क पर जलाया जाता रहा। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को लोगों की रोड़ेबाजी के कारण पैर वापस खींचना पड़ा। फिर वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए। रविवार की रात बाहर-बाहर थोड़ी शांति रही, लेकिन सुबह होते ही मामला फिर सुलग उठा।
गाड़ी खड़ी करने का विवाद इस हद तक बढ़ा
जेठुली गांव के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने रविवार दोपहर को कहा था कि हमलोगों के पार्किंग ग्राउंड के पास मुखियापति सतीश राय उर्फ बच्चा राय का ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर रहा था। इसी दौरान मैं अपनी कार निकाल रहा था। मैंने सतीश राय के ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह नहीं माना। इतने में सतीश राय वहां पहुंचा और विवाद करने लगा। कुछ देर में उसके सहयोगी बंदूकें लेकर वहां पहुंच गए। इधर, मेरे परिजन सतीश राय को समझाने वहां पहुंचे। जब हमलोग कुछ बोल पाते सतीश राय और उसके सहयोगी गोलीबारी करने लगे। इसमें आधा दर्जन लोगों को गोली लग गई। रोशन और गौतम की मौत हो गई। चारों घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से सोमवार को एक की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।